बागपत जिले के निवाड़ा गांव से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने धर्म और इंसानियत दोनों को झकझोर कर रख दिया है. जिस जगह पर नमाज़ पढ़ी जाती है और दुआएं मांगी जाती हैं, वहीं दो हैवानों ने एक मासूम के साथ ऐसा घिनौना पाप किया, जिसे सुनकर रूह कांप उठेगी.
दरअसल, यह घटना 20 जुलाई 2025 को तकिया वाली मस्जिद में हुई, जहां चल रही इस्लामिक जमात में एक किशोर भी शामिल था. जमात में ही शामिल दानिश और सद्दाम नाम के दो युवकों ने पहले तो किशोर को बहलाया-फुसलाया और फिर उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया.
होश जाते ही दरिंदगी का खेल शुरू हुआ. दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से किशोर के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया. पीड़ित किशोर ने बताया, "मैं जमात में गया था जहां दानिश और सद्दाम ने मुझे कोल्डड्रिंक दी जिसके बाद मैं बेहोश हो गया और फिर मेरे साथ गलत काम किया. जिससे मेरी तबियत बिगड़ गई थी."
जब किशोर की तबीयत बिगड़ी और बात घर तक पहुंची, तो परिजन मस्जिद पहुंचे. बेहोशी की हालत में किशोर को घर लाया गया. जब उसे होश आया, तो उसकी आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.
न्याय की लड़ाई में परिवार पर दबाव
सबसे हैरानी की बात यह रही कि जब परिवार ने न्याय के लिए कदम बढ़ाए, तो मस्जिद से जुड़े कुछ लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की. परिजनों पर दबाव बनाया गया कि वे रिपोर्ट दर्ज न कराएं और समझौता कर लें. लेकिन परिजनों ने हिम्मत दिखाई और पीछे नहीं हटे. उन्होंने 25 जुलाई को शहर कोतवाली में हैवानियत को अंजाम देने वाले दानिश और सद्दाम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया.
पीड़ित के पिता ने बताया, "मेरा बेटा जमात में गया था जहां उसके साथ गंदा काम किया गया. हम पर शिकायत दर्ज ना कराने का दबाव बनाया गया. हमने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई."
हालांकि, पुलिस ने अपने सरकारी 'एक्स' (पहले ट्विटर) हैंडल अकाउंट पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है, लेकिन ऑन कैमरा पूरे मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.