scorecardresearch
 

गाली बकी, गर्दन पकड़ी, घसीटते हुए थाने ले गया... यूपी के Bijnor में बुजुर्ग किसान नेता से दारोगा की दबंगई

Bijnor News: दारोगा गाली देते हुए किसान नेता को धरनास्थल से खींचकर थाने ले गया. दारोगा ने उनकी गर्दन पकड़ रखी थी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बिजनौर: किसान नेता से दारोगा की दबंगई
बिजनौर: किसान नेता से दारोगा की दबंगई

यूपी के बिजनौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी बुजुर्ग किसान नेता से अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं. दारोगा गाली देते हुए किसान नेता को धरनास्थल से खींचकर थाने ले गया. दारोगा ने उनकी गर्दन पकड़ रखी थी. आसपास लोगों की भीड़ मौजूद है. 

बताया जा रहा है कि किसान नेता समर्थकों संग भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रहे थे. पहले तो पुलिस ने समझाया फिर जबरन घसीटकर उन्हें धरनास्थल से थाने के अंदर ले गई. इस दौरान बुजुर्ग को गाली भी दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में रोष व्याप्त हो गया है. 

पूरा मामला नांगल थाने का है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रहे संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह के साथ अभद्रता की गई. पुलिस द्वारा धरना देने के दौरान छत्रपाल के साथ गाली-गलौज करने और उनको घसीटकर थाने के अंदर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. 

धरना देते किसान

वायरल वीडियो 5 फरवरी का बताया जा रहा है. जब संयुक्त किसान मोर्चा के सीनियर नेता छत्रपाल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ नांगल थाने के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रहे थे. इस बात से गुसाई थाने की पुलिस ने उनके साथ अभद्रता करते हुए पहले गाली-गलौज की फिर जबरन धरना खत्म करवा दिया. 

Advertisement

इतना ही नहीं दारोगा (थाना प्रभारी) गाली बकते हुए छत्रपाल को गर्दन से पकड़कर धरनास्थल से थाने के अंदर खींच ले गया. पुलिस ने वारंट का हवाला देते हुए उनके साथ जबरदस्ती की. इस दौरान दारोगा के साथ कई सिपाही मौजूद रहे.  

पुलिस के मुताबिक, छत्रपाल सिंह को गैर जमानती वारंट होने पर हिरासत में लिया गया है. उनपर थाने में चेतावनी पत्र लगाने का प्रयास करने और पुलिस से नोकझोंक करने का भी आरोप है. हालांकि, पुलिस की इस कार्यशैली से किसानों में आक्रोश है. उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत की है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement