गर्मी से राहत पाने के लिए व मौज-मस्ती करने के लिए एमबीबीएस के दो छात्र नदी में नहाने के लिए गए और दोनों नदी के भंवर में ही फंस गए. इस दौरान मौजूद गांव वालों ने एक छात्र को बचा लिया जबकि दूसरा लापता हो गया था. हालांकि, काफी सर्च के बाद दूसरे दिन शाम को दूसरे छात्र का शव बरामद कर लिया गया. यह घटना बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र की बताई जा रही है.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवा दिया है. वहीं परिवार के लोगों को भी सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर निवासी आराध्य मिश्रा और हरियाणा निवासी सनी कॉलेज से रात 9 बजे निकले थे. दोनों भाखड़ा और बहगुल नदियों के संगम पर पहुंचे और गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में उतर गए. पानी में मौज मस्ती करने के दौरान दोनों डूबने लगे. ऐसे में वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने आराध्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन दूसरा साथी सनी तेज धार में बह गया. फिलहाल दूसरे दिन काफी सर्च के बाद सनी का शव बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबा दिल्ली से आया युवक, SDRF ने बरामद किया शव
20 फीट तक है संगम पर गहराई
बताया जा रहा है कि जहां पर दोनों नदियों का संगम होता है, वहां पर भंवर भी उठते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है दूसरा छात्र इसी भंवर में फंस गया था. घटना स्थल पर पानी की गहराई 18-20 फुट है. पुलिस ने बताया कि राजश्री मेडिकल कॉलेज थाना फतेहगंज पश्चिमी से कुछ मेडिकल छात्र स्थानीय नदी में नहाने के लिए गए थे. लेकिन अचानक से डूबने लगे.
हालांकि ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया. जबकि दूसरे छात्र सनी की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल सनी का शव बरामद कर लिया गया है. सनी मूलरूप से हरियाणा का रहने वाला था.