scorecardresearch
 

युवक का अपहरण किया फिर SP को गालियां दी... अब 25 हजार का इनामी बदमाश का हुआ एनकाउंटर, पुलिस ने टांगकर पहुंचाया अस्पताल

बांदा में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश भानु प्रताप को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर एसपी और पुलिस को गालियां दी थीं. पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी. दो पुलिसकर्मी उसे टांगकर अस्पताल ले गए. भानु पर लूट, अपहरण और गुंडा एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
पकड़े जाने के बाद आरोपी ने मांगी माफी.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)
पकड़े जाने के बाद आरोपी ने मांगी माफी.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने उस शातिर बदमाश को एनकाउंटर में दबोच लिया, जिसने सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों, यहां तक कि एसपी तक को गंदी-गंदी गालियां दी थीं. आरोपी का नाम भानु प्रताप है, जो ₹25 हजार का इनामी अपराधी था. पुलिस ने बताया कि वह लगातार आपराधिक वारदातों में शामिल था. सोशल मीडिया पर गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की ठान ली थी.

एनकाउंटर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती

दरअसल, पुलिस को जैसे ही भानु प्रताप के इलाके में होने की खबर मिली, टीम ने घेराबंदी कर ली. लेकिन बदमाश ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया और दो पुलिसकर्मियों ने उसे टांगकर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल भानु प्रताप का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: भाई कहने पर डॉक्टरों ने छात्रों से की जमकर मारपीट, बांदा मेडिकल कॉलेज का वीडियो वायरल

पकड़े जाने के बाद मांगी माफी

पकड़े जाने के बाद भानु प्रताप ने कहा, साहब, गलती हो गई, अब दोबारा नहीं होगी. उसने पुलिस से माफी भी मांगी. उसका पुराना वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहा था- मुझे ऐसे नहीं भानु भैया कहते हैं... पुलिस हमारे पैसों पर पलती है, कान खोलकर सुन लो. मगर अब वही भानु पुलिस के सामने लाचार पड़ा है.

Advertisement

देखें वीडियो...

कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर केस

ASP शिवराज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लूट, अपहरण और गुंडा एक्ट जैसे दर्जन भर मामले दर्ज हैं. वह हमीरपुर और बांदा जिलों में वांछित चल रहा था. कुछ समय पहले उसने गौरिकला गांव के 20 वर्षीय एक युवक का अपहरण किया था, जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था. उसके पास से अवैध कट्टा, कारतूस और नगदी भी बरामद की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement