scorecardresearch
 

बलिया के BJP नेता और मिस्त्री की राजस्थान में हत्या, जनरेटर खरीदने पहुंचे थे जयपुर, कुएं में मिली दोनों की लाश

बलिया के भाजपा नेता अशोक सिंह और उनके कर्मचारी विकास कुमार की राजस्थान में हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई जब वे ऑनलाइन ठगों के झांसे में आकर जयपुर पहुंचे. ठगों ने उन्हें 9 लाख का जनरेटर 3.5 लाख में देने का लालच दिया था. पैसे लूटने के बाद उनकी निर्मम हत्या कर शवों को कुएं में फेंक दिया गया. दुर्गंध आने पर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ.

Advertisement
X
मृतक भाजपा नेता अशोक सिंह (दाएं) और उनका साथी विकास कुमार (बाएं)  Photo- Screengrab
मृतक भाजपा नेता अशोक सिंह (दाएं) और उनका साथी विकास कुमार (बाएं) Photo- Screengrab

यूपी के बलिया के एक भाजपा नेता और उनके कर्मचारी की राजस्थान में निर्मम हत्या कर दी गई. साइबर ठगों ने उन्हें सस्ते जनरेटर का झांसा देकर जयपुर बुलाया था. जब वे अपने वादे के मुताबिक रकम लेकर पहुंचे तो ठगों ने पैसे लूटकर, उन्हें मौत के घाट उतार दिया. फिर उनके शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया. 

बलिया से गए थे राजस्थान, कुएं में मिले शव 

दरअसल, अशोक सिंह बलिया में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और एक शोरूम के मालिक थे. उनके शोरूम में कर्मचारी (मिस्त्री)  विकास कुमार काम करता था. बीते दिनों दोनों की ही राजस्थान में हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई जब वे 19 सितंबर 2025 को जयपुर पहुंचे. उन्हें यह लालच दिया गया था कि उन्हें एक महंगा जनरेटर सस्ते में मिल जाएगा. ऑनलाइन ठगों ने यह साजिश रची थी ताकि वे उन्हें लूट सकें. पैसों के लिए उनकी हत्या करने के बाद उनके शवों को कुएं में फेंक दिया गया. जब कुएं से दुर्गंध आई तो मामले का पता चला. 

पुलिस जांच में पता चला है कि ठगों ने अशोक सिंह को एक नौ लाख रुपये की कीमत वाला जनरेटर मात्र 3.5 लाख रुपये में दिलाने का झांसा दिया था. जनरेटर खरीदने के लालच में अशोक सिंह अपने मिस्त्री विकास कुमार के साथ 19 सितंबर को दिल्ली होते हुए राजस्थान के जयपुर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया, जिससे उनके परिवार की चिंता बढ़ गई. अशोक सिंह के भाई, आईआरएस अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को नई दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

Advertisement

कुएं से मिले शव, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा

गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगालना शुरू किया, जो राजस्थान के शाहजहांपुर इलाके में सक्रिय पाई गई.  बीते मंगलवार की शाम को पुलिस को सांसेडी और जौनाचया खुर्द गांव के बीच एक कुएं से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने कुएं से अशोक सिंह का शव बरामद किया, और पास के ही एक और कुएं से उनके कर्मचारी विकास का शव मिला. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश शुरू कर दी है. 

अशोक सिंह बलिया में दशरथ बजाज एजेंसी के संचालक थे. उनका परिवार प्रयागराज में रहता है, जिसमें उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके भाई ने बताया कि अशोक ऑनलाइन रिसर्च के दौरान ठगों के संपर्क में आए थे. अशोक सिंह का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में किया गया, जबकि विकास कुमार का बलिया में किया गया. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement