उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के सैदपुर गांव की रहने वाली एक हिंदू लड़की ने आरोप लगाया है कि शोएब नाम का युवक, जो फिलहाल जेल में बंद है, अब भी उसे मजहब बदलकर निकाह करने के लिए धमका रहा है.
पीड़िता ने बताया कि कॉलेज के दिनों में शोएब से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने अपनी असली पहचान छुपाई और प्रेम के झांसे में फंसा लिया. 3 जुलाई को वह उसे लेकर फरार हो गया. बाद में गाजियाबाद पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया और शोएब को जेल भेज दिया गया.
पहचान छुपाकर प्रेम जाल में युवती को फंसाया
अब पीड़िता का कहना है कि जेल से शोएब अपने दोस्तों और चाचा के जरिए उस पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव बनवा रहा है. एक वीडियो कॉल में कहा गया धर्म बदलो और शोएब से शादी करो, वरना अंजाम बुरा होगा. लड़की के भाई को उठाने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य आकाश त्यागी ने कहा कि यह एक साजिश है, जिसकी जांच जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे छांगुर बाबा जैसे धर्मांतरण नेटवर्क हो सकते हैं. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में जानकारी पुलिस के सरकारी X हैंडल पर साझा की गई है.