scorecardresearch
 

यूपी: सेना के मेजर का ई-मेल हैक कर चुराया सीक्रेट डाटा, लीक न करने के बदले मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी! FIR दर्ज

मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि कैंट में नियुक्त एक मेजर के द्वारा थाना सिविल लाइन में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर यह आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से इनकी ईमेल को एक्सेस करके कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन चुरा ली गई है.

Advertisement
X
मेरठ में मेजर की ई-मेल आईडी हैक (सांकेतिक फोटो)
मेरठ में मेजर की ई-मेल आईडी हैक (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट में तैनात एक मेजर ने (Army Major) थाने में एक तहरीर दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी ईमेल आईडी हैक करके कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन (Confidential Information) निकाल ली गई और उसको लीक न करने के बदले में 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. मेजर की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.  

पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां कैंट में तैनात मेजर अजीत यादव की तरफ से एक तहरीर थाना सिविल लाइन को दी गई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी ईमेल आईडी को हैक करके कुछ लोगों ने गोपनीय जानकारी चुरा ली है. इतना ही नहीं इन कागजात को लीक न करने की एवज में उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी भी फोन से मांगी गई. 

फिलहाल, पुलिस ने मेजर की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि कैंट में नियुक्त एक मेजर के द्वारा थाना सिविल लाइन में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर यह आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से इनकी ईमेल को एक्सेस करके कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन ले ली गई है. साथ ही उसको लीक न करने के नाम पर रंगदारी भी मांगी जा रही है. एसपी के मुताबिक, मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.  

Advertisement

गौरतलब है कि साइबर ठगी के रोजाना नए-नए मामले और अनोखे तरीके सामने आ रहे हैं. गरीब से लेकर अमीर तक, इनके तरीकों से बच नहीं पा रहे हैं. हाल ही एक मामला दिल्ली से सामने आया था, जहां गृह मंत्रालय से रिटायर अधिकारी को 48 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया. फ्रॉड करने वालों ने इस ठगी के लिए एक मैजिक ऐप का इस्तेमाल किया, जिससे उन्होंने एक फर्जी लड़की की आवाज का इस्तेमाल किया. दरअसल, आरोपियों ने लड़की की आवाज निकालकर खुद को अधिकारी के बैचमेट की बेटी बताया और मदद मांगने के नाम पर ठगी कर ली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement