उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में 45 वर्षीय अधेड़ 14 साल की लड़की से एकतरफा प्यार (One-sided love) कर बैठा. जब लड़की ने उससे बात नहीं की तो आरोपी ने उसे उड़ाने के लिए यूट्यूब देख बम (Bomb) बनाया और दुकान के पास रख दिया. पुलिस को सूचना मिली तो कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. तुरंत आसपास का इलाका खाली करा लिया गया. बम स्क्वॉड ने करीब 2 घंटे तक जांच कर बम को कब्जे में लिया. इसके बाद बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज (diffuse) किया गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना जगदीशपुरा के वायु विहार क्षेत्र की है. यहां एक किशोरी खोखा की दुकान चलाती है. किशोरी का भाई फैक्ट्री में काम करता है. खोखे पर किशोरी और उसकी मां बैठती हैं. एक पेट्रोल पंप के पास रखे खोखे पर बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि बेचती हैं.
किशोरी ने बताया कि उसे 18 मार्च की सुबह दुकान के नीचे बम होने का पता चला. खोके के पास धुआं निकल रहा था. चेक किया तो बम जैसा लग रहा था. उस दिन घर पर कोई नहीं था, जिस वजह से किसी को घटना के बारे में नहीं बता पाई.

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर, सेक्स चेंज और एकतरफा प्यार... सिरफिरे आशिक ने लड़की को जिंदा जलाकर दिया खौफनाक बर्थडे गिफ्ट
इसके बाद 19 मार्च की सुबह मम्मी और भाई को बम के बारे में बताया. भाई ने 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई. आसपास के रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया. बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो पता चला कि एक मार्बल का बॉक्स है, जिसमें से तार निकल रहे थे. दस्ते ने मार्बल के बॉक्स को निकाला और सुरक्षित जगह पर ले गई.
घटना को लेकर डीसीपी सिटी ने बताई पूरी कहानी
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि एक खोखे के नीचे बम रखा है. तत्काल जगदीशपुरा पुलिस, एसीपी लोहामंडी और बम डिस्पोजल एस्कॉर्ट मौके पर पहुंचा. आसपास से भीड़ को हटाया. संदिग्ध वस्तु जिसे बम कहा जा रहा था, उसे चेक किया गया. कोई भी हाईग्रेड स्पोज उसमें नहीं पाया गया. उसको सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विधिवत डिस्पोज किया गया.
पुलिस ने आसपास के कैमरे चेक किए गए. बम प्लांट करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, उसका नाम गयाप्रसाद है. खोखा चलाने वाले परिवार से उसकी जान पहचान है. इसी परिवार की एक लड़की से वह प्यार करने लगा था, जिससे असफल होकर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यूट्यूब से वीडियो देखकर कुछ पटाखों से बारूद निकालकर बम बनाया था. इसके बाद खोखे के नीचे बम को प्लांट कर दिया. आरोपी के कबूलनामे के बाद थाना जगदीशपुर में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.