scorecardresearch
 

VIDEO: आगरा रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर फंसे यात्री, सीढ़ियों पर गिरे, मची चीख-पुकार

Agra News: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सीढ़ियों (एस्केलेटर) पर यात्री चल रहे हैं. अचानक यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस जाता है. वो उसे खींचने का प्रयास करते हैं. इस कोशिश में कुछ लोग गिर जाते हैं और अफरा-तफरी मच जाती है.

Advertisement
X
आगरा: एस्केलेटर में फंसे रेल यात्री
आगरा: एस्केलेटर में फंसे रेल यात्री

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) में यात्रियों के बैग फंस गए. बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर ही गिर पड़े. इस दौरान एस्केलेटर चलता रहा. अनहोनी के डर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मामला मंगलवार (2 अक्टूबर) दोपहर का बताया जा रहा है. जहां आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई थी. दरअसल, प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं. इन सीढ़ियों से यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे. तभी कुछ यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस गया. बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर गिर गए. 

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि सीढ़ियों (एस्केलेटर) पर यात्री चल रहे हैं. अचानक यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस जाता है. वो उसे खींचने का प्रयास करते हैं. इस कोशिश में कुछ लोग गिर जाते हैं और अफरा-तफरी मच जाती है. वीडियो में लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. वहीं, कुछ लोग यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी: लिफ्ट को लेकर सख्‍त कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, लापरवाही पर जेल के साथ जुर्माने का भी प्रावधान

हालांकि, अभी तक ये नहीं साफ नहीं हुआ है कि एस्केलेटर में दिक्कत की वजह से ये घटना हुई या फिर कोई और वजह थी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एस्केलेटर पर यात्रियों की भीड़ थी. अचानक से लोग चीखने लगे. क्या हुआ, कैसे हुआ कुछ नहीं पता.

वहीं, नाम ना छापने की शर्त पर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एस्केलेटर में कोई खराबी नहीं थी. आज भी वह ठीक से काम कर रहा है. घटना के वक्त उसपर काफी यात्री सवार थे. शायद, भीड़ की वजह से अफरातफरी मच गई होगी. 

गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश सरकार 'यूपी लिफ्ट एंड एस्केलेटर एक्ट' का मसौदा तैयार कर रही है. जिसमें प्रावधान किया गया है कि बिना पंजीकरण के कोई भी लिफ्ट नहीं लगा सकेगा. इतना ही नहीं, लिफ्ट या एस्केलेटर से हादसे होने पर एक लाख रुपये जुर्माना और तीन महीने की सजा या दोनों का प्रावधान होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement