उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा से बीएसपी से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि वो अपने भाई मुख्तार अंसारी की आई बिसरा रिपोर्ट को सही नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही नहीं मानते तो बिसरा रिपोर्ट को कैसे सही मान लें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास मुख्तार को जहर देकर मारने के पक्के सबूत हैं और वो आने वाले समय में इसे साबित भी कर देंगे.
गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अफजाल ने कहा कि वो बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलना चाहते थे. वो प्रिंसिपल से का इंतजार करते रहे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं कराई गई. अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार के विसरा रिपोर्ट के लिए नाखून की जांच नहीं हुई. नाखून और बाल की जांच से जहर दिए जाने की बात साबित हो जाती है.
मुख्तार को जहर देकर मारा गया- अफजाल अंसारी
वहीं उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगाया जिसमें उनके टिकट काटे जाने की संभावना है. अफजाल अंसरी ने कहा कि किसी को समाजवादी पार्टी से टिकट चाहिए तो वह दिलवा देंगे. इसके अलावा अफजाल ने कहा कि उन्हें जो गाजीपुर लोअर कोर्ट से सजा मिली थी उस पर वो हाईकोर्ट से जमानत पर हैं और सुप्रीम कोर्ट ने उस सजा पर स्टे लगा दिया था. उनकी अपील अभी हाईकोर्ट में लंबित है और उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है. वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का दावा भी किया है.
गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं अफजाल
बता दें, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हार्ट आटैक आने से मौत हो गई थी. मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया है. मुख्तार की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है.