scorecardresearch
 

Lok Sabha Election: 'अबकी बार 500 पार...', जोश-जोश में क्या बोल गए यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी, VIDEO

यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. चुनाव प्रचार के दौरान जोश-जोश में उन्होंने ऐसी बात कह दी कि लोग उसपर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, मंत्री जी ने 'अबकी बार 400 पार' नारे की जगह '500 पार' का नारा दे डाला.

Advertisement
X
मंत्री नंद गोपाल नंदी (बीच में)
मंत्री नंद गोपाल नंदी (बीच में)

लोकसभा चुनाव के बीच यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. चुनाव प्रचार के दौरान जोश-जोश में उन्होंने ऐसी बात कह दी कि लोग उसपर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, मंत्री जी ने 'अबकी बार 400 पार' नारे की जगह '500 पार' का नारा दे डाला. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने भाषण में आतंकी ओसामा बिन लादेन और इजरायल-हमास का युद्ध का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि भारत के शक्तिशाली देश होने का ही परिणाम है कि आज पूरे विश्व में हमारा डंका बज रहा है.   

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया है. मगर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी इस नारे को दो कदम आगे लेकर चले गए. उन्होंने एक सभा में अपने लोगों को संबोधित करते हुए 'अबकी बार 500 पार' का नारा दे डाला. मंत्री जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से '500 पार' का नारा लगवाकर जीत का दंभ भरा. उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा कहां जाकर रुकेगा कह नहीं सकते, सवा 400 होगा कि साढ़े 400 या फिर 500 होगा.   

दरअसल, आज बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के बोकनर गांव में स्थित एक मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष का सम्मेलन हुआ. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र सरीखे नेता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश में 400 पार नहीं अब 500 पार के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. 

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है, कोई भूखा न रहे इसलिए गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ा दिया गया है. वहीं, मोदी सरकार में आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है. राम मंदिर बन गया है. धारा 370 हट गई है. देश आगे बढ़ रहा है. भारत अब दुनिया की नजरों में कमजोर नहीं रहा है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है  तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. उज्जवला योजना के तहत घर-घर सिलेंडर पहुंचा दिए हैं. गांव में बिजली देने का काम किया है. आगे आने वाले समय में एक भी ऐसे परिवार नहीं बचेगा जिसके पास अपनी छत नहीं होगी, सबको पक्का घर मिलेगा. 

बकौल नंद गोपाल नंदी- मौजूदा हालात देखकर लगता है कि विपक्ष को 42 सीटें मिलेंगी, बीजेपी 500 सीट लाकर सरकार बनाने जा रही है. विपक्ष को जनता नकार चुकी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement