scorecardresearch
 

आज तक के वरिष्ठ पत्रकार बनबीर सिंह नहीं रहे, हार्ट अटैक से निधन

वरिष्ठ पत्रकार बनबीर सिंह अपने अयोध्या स्थित आवास पर मृत पाए गए. सुबह उन्हें मृत पाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की पुष्टि की. बनबीर ने निर्भीक और जुझारू पत्रकार के तौर पर पिछले करीब 3 दशकों में अयोध्या फैजाबाद मंडल में अपनी पहचान बनाई थी.

Advertisement
X
Banbir Singh Died (File Photo)
Banbir Singh Died (File Photo)

वरिष्ठ पत्रकार और आजतक/इंडिया टुडे के अयोध्या संवाददाता बनबीर सिंह नहीं रहे. मंगलवार (7 जनवरी) तड़के हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. बनबीर करीब दो दशक से आज तक के साथ जुड़े हुए थे.

बनबीर अपने अयोध्या स्थित आवास पर मृत पाए गए. सोमवार रात वो अपने घर पर अकेले थे. सुबह उन्हें मृत पाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की पुष्टि की. बनबीर ने निर्भीक और जुझारू पत्रकार के तौर पर पिछले करीब 3 दशकों में अयोध्या फैजाबाद मंडल में अपनी पहचान बनाई थी.

आतंकी हमले की कवरेज कर सुर्खियों में आए

साल 2005 में राम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की सबसे पहले रिपोर्टिंग कर सुर्खियों में आए बनबीर सिंह ने पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान बनाई थी. राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर राम जन्मभूमि पर आए फैसले और मंदिर निर्माण तक की पल-पल की रिपोर्टिंग बनबीर ने कवर की थी.

उन्होंने साल 1998 से अयोध्या जिले में पत्रकारिता की शुरुआत आज अखबार से की. कुछ सालों बाद लगभग 2003 में बनबीर सिंह ने हिंदुस्तान अखबार जॉइन कर लिया. सात सालों तक अलग-अलग अखबारों में रहने के बाद 2005 में जब राम जन्मभूमि पर आतंकियों का हमला हुआ, तब बनबीर ने टीवी के लिए काम किया और आजतक के लिए रिपोर्टिंग की शुरुआत की.

Advertisement

बनबीर ने अयोध्या में बनाई विशिष्ट पहचान

करीब दो दशकों तक आज तक से जुड़े रहे बनबीर सिंह मूलत: खोजी पत्रकार थे. जुलाई 2005 में आज तक से जुड़ने के बाद बनबीर ने कई खोज परख रिपोर्ट कीं. बनबीर ने लगातार कड़ी मेहनत कर अयोध्या में विशिष्ट पहचान बनाई थी.

एक जुझारू और कर्मठ पत्रकार के साथ-साथ एक शानदार इंसान के तौर पर भी लोग बनबीर को जानते थे. अपनी हंसमुख प्रवृत्ति और हरदिल अजीज होने की वजह से बनबीर पत्रकारों के बीच भी सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे. पत्रकार जगत के साथ-साथ फैजाबाद अयोध्या मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिज्ञों ने बनबीर सिंह के देहांत पर शोक प्रकट किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement