अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), सोमवार शाम को व्हाइट हाउस में भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे. व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा, "पिछले वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए, राष्ट्रपति अपनी स्पीच से पहले ब्लू रूम में दीया जलाएंगे." इसके बाद वह भारतीय अमेरिकियों के एक ग्रुप को संबोधित करेंगे,जिनके लिए वह एक रिसेप्शन आयोजित कर रहे हैं.
यह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी दिवाली रिसेप्शन होगा क्योंकि वह इस बार राष्ट्रपति चुनाव नही लड़ रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए NASA की सम्मानित अंतरिक्ष यात्री और रिटायर्ड नेवी कैप्टन सुनीता “सुनी” विलियम्स का एक वीडियो मैसेज होगा. उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एक वीडियो अभिवादन रिकॉर्ड किया, जहां उन्होंने सितंबर में कमांडर का पद संभाला था. बयान में आगे कहा गया, "सुनी एक हिंदू हैं और उन्होंने पहले भी ISS से दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने विरासत का जश्न मनाने के लिए कई भारतीय/हिंदू सांस्कृतिक चीजें- समोसे, उपनिषदों और भगवद गीता की प्रतियां अपने साथ अंतरिक्ष में ले गई हैं."
व्हाइट हाउस ने कहा, "वाशिंगटन डीसी का शास्त्रीय दक्षिण एशियाई डांस और म्यूजिक समूह Nootana, मेहमानों के एंटरटेनमेंट का जरिया बनेगा."
व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी की हिस्ट्री
2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी. हालांकि, वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया. लेकिन 2009 में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शिरकत की थी. उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी.
यह भी पढ़ें: US Election: अमेरिका में 3 करोड़ लोग कर चुके हैं मतदान, अर्ली वोटिंग में बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे वोटर्स
इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया, लेकिन 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी. इस दौरान 200 से ज्यादा मेहमानों को बुलाया गया था.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने साल 2023 में अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था.