scorecardresearch
 

एलन मस्क ने ट्रंप के लिए क्या कुछ दांव पर लगाया और अब जीत के बाद क्या संभावनाएं बन रहीं?

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए किसी नेता से अधिक प्रचार और नेटवर्किंग की. एक्स पर यूजर्स को ट्रंप समर्थन वाले संदेश भेजने के लिए हरसंभव प्रयास किया.

Advertisement
X
एलन मस्क, ट्रंप  फाइल फोटो
एलन मस्क, ट्रंप फाइल फोटो

सितंबर के मध्य में एलन मस्क और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच एक बातचीत हुई, जिसको live-stream भी किया गया था. इसी दौरान नेतन्याहू ने मजाकिया अंदाज में एलन मस्क से कहा कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते. जिसका मस्क ने दो शब्दों में उत्तर दिया.- 'आधिकारिक तौर पर नहीं.' 
 
कहने को तो ये मजाक था लेकिन इसका वीडियो क्लिप जल्द ही वायरल हो गया. जो अभी भी वायरल हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है, जिसके बाद ये तय हो गया है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति वही होंगे.

नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत पर मस्क ने चुटकी ली और कहा था कि वो कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. हालांकि, मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की खुलकर मदद जरूर की. उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका राष्ट्रपति नहीं बन सकता क्योंकि मेरा जन्म यहां नहीं, अफ्रीका में हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मन कार और रॉकेट्स बनाने में लगता है और मैं राष्ट्रपति बनना नहीं चहता. मस्क ने आगे कहा कि दुनिया में कुछ भी black and white नहीं है.

आज जब भी बात होती है दुनिया के अमीर व्यक्तियों की तो उसमें मस्क का नाम आता है. मस्क ने ट्रंप के साथ हाथ मिलाया और चुनाव में उनका साथ दिया. ये उन्होंने सिर्फ दुनिया को बचाने के लिए युद्ध के बारे में उनकी बयानबाजी या सामाजिक-आर्थिक मामलों पर उनके दक्षिणपंथी झुकाव के कारण नहीं किया, बल्कि इसका संबंध मस्क की महत्वाकांक्षाओं से है. दरअसल, वो अपना आधिपत्य हर जगह कायम करना चाहते हैं.

Advertisement

मस्क जुनून से भरे हैं

अमेरिकी पत्रकार वाल्टर इसाकसन ने मस्क की जीवनी पर किताब लिखी है. इस किताब में मस्क कहते हैं कि वो स्वभाव से जुनूनी हैं और ये जुनून और मजबूती उनके सफल होने की इच्छा में नजर आती है. उन्होंने कहा है कि ये सबकुछ अमीरी के लिए नहीं है. इन सबसे से अलग ये शायद दुनिया के चीजों को ठीक करने की इच्छा है, जिसमें दुनिया और पर्यावरण से जुड़ी समस्याएं हैं. 

इसके अलावा, मस्क ने ट्विटर में भी बदलाव लाया है. जिसकी वजह से उन्हें 44 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. मस्क के अंदर अपने सपनों को साकार करने की अभूतपूर्व क्षमता है. इस बात का जिक्र लेवचिन ने मस्क की जीवनी में किया. दरअसल, लेवचिन ने मस्क के साथ काम किया है. इसी वजह से वो मस्क के विजन को बेहतर तरीके से समझते हैं. 

ट्रंप को चुनाव जिताने के लिए किया अथक प्रयास

पिछले कुछ महीनों में एलन मस्क ने ट्रंप को चुनाव जिताने के लिए हरसंभव प्रयास किया. मस्क ने वही किया जो वो सबसे अच्छा कर सकते थे. उन्होंने पूरी कोशिश की. उन्होंने ट्रंप को जिताने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. उन्होंने अपने अमेरिका पीएसी के माध्यम से लाखों डॉलर दिए.

Advertisement

उन्होंने ट्रंप की जीत के लिए किसी नेता से अधिक प्रचार और नेटवर्किंग किया. एक्स पर यूजर्स को ट्रंप समर्थन वाले संदेश भेजने के लिए हरसंभव प्रयास किया. एक तरह से मस्क ने ट्रंप को चुनाव जिताने के लिए अथक प्रयास किया. अमेरिका चुनाव नतीजे आने के बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा कि ट्रंप को पूर्ण बहुमत मिला है अमेरिका और खुद को और विकसित करेगा.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर एक रॉकेट की तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि आने वाला कल शानदार होगा. समय के साथ मस्क के एक्स, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक टेस्ला के साथ और अन्य कंपनियों के माध्यम से उनका प्रभाव बढ़ा है. लेकिन इसी दौरान कंपनियों और उनके संचालन के तरीके पर सरकारों शिकंजा भी बढ़ा है.

नियमों के कारण कई जगह उलझनों का सामना करना पड़ा

ब्राजील में मस्क को सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा भारत में मस्क आने वाले समय में टेस्ला कारों और स्टारलिंक इंटरनेट सेव को लाने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यहां के नियमों के कारण उन्हें इजाजत नहीं मिली है. उनकी कंपनियों को चीनियों विशेषकर टेस्ला ईवी कारों से नए सिरे से कंपटीशन मिल रहा है. कई सालों से हर तरफ चुनौतियां हैं. ऐसे में ट्रंप की सरकार बनने के बाद मस्क के लिए स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं.

Advertisement

ट्रंप सरकार में आगे बढ़ने का रास्ता तलाशेंगे

ये अभी तक साफ नहीं है कि मस्क औपचारिक रूप से अमेरिकी सरकार में शामिल होंगे या नहीं. हालांकि संभावना है कि वो सरकार में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वो निश्चित रूप से आगे बढ़ने का रास्ता तलाशेंगे जहां वो और उनकी कंपनियां को उन चीजों को करने के लिए कोई बाधा नहीं होगी और एक आजादी होगी जो वे चाहते हैं.

अगर न्यूरालिंक, जिसका लक्ष्य मस्तिष्क-प्रौद्योगिकी इंटरफेस बनाना है और वो मानव परीक्षणों में तेजी लाना चाहता है तो मस्क चाहेंगे कि अमेरिकी नियम- कानून उन पर दबाव नहीं डालें. अधिक महत्वपूर्ण बात ये है कि मंगल के लिए मस्क की अपनी योजना है. वो शायद मंगल ग्रह पर गैर-चालक दल और चालक दल वाले मिशनों को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनके मिशनरी उत्साह के साथ अमेरिकी सरकार मदद करने के लिए तैयार है.

एलन मस्क की इच्छाएं क्या हैं

मस्क चाहतें हैं कि पूरी दुनिया स्टारलिंक उपग्रहों के माध्यम से नेटवर्क से घिर जाए. वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया ग्रीन एनर्जी वाली हो और टेस्ला ईवी चलाए. साथ ही वो मंगल ग्रह पर उपनिवेश को स्थापित करना चाहते हैं. मस्क अब जो भी लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, उसमें ट्रंप उन्हें मदद पहुंचा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement