आम तौर पर हम खुद या मैट्रिमोनियल साइट और घरवालों की मदद से अपने लिए जीवन साथी खोजते हैं. लेकिन Britain में रहने वाले एक युवक ने नई तरकीब निकाली है, खुद का Advertisement या सड़कों पर खुद के बड़े-बड़े होर्डिंग्स. London में रहने वाले Muhammad Malik ने अपनी जीवनसाथी की तलाश में बड़े-बड़े होर्डिंग पर खुद का विज्ञापन करना शुरू कर दिया है. देखें आगे क्या हुआ.