Jyoti Malhotra Pakistani Spy Case: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को लेकर न सिर्फ भारत, बल्कि पाकिस्तान में भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर चल पड़ा है. खास बात यह है कि पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड्स पर ज्योति मल्होत्रा सबसे ज्यादा सर्च की जा रही शख्सियतों में शामिल हो गई हैं.
जांच एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की लग्जरी लाइफस्टाइल, विदेश यात्राओं और फंडिंग को लेकर भी जांच शुरू कर दी है. इस विषय पर भी ज्योति से पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ के दौरान ज्योति गुमसुम और खामोश ही रही. वह बाली (इंडोनेशिया) की ट्रिप पर भी गई थी. पुलिस अब उसके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कर रही है.
ज्योती मल्होत्रा को लेकर क्या सवाल पूछ रहे पाकिस्तानी?
इस घटना के बाद ज्योति मल्होत्रा का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया और पाकिस्तान में लोग उनके बारे में हर संभव जानकारी जुटाने लगे. वहां के गूगल सर्च में सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है "ज्योति मल्होत्रा कौन है?", "उनका यूट्यूब चैनल क्या है?" और "उनका धर्म क्या है?". पाकिस्तान के लोगों के बीच भी इस मामले को लेकर गहरी दिलचस्पी बन गई है. पाकिस्तानी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े पोस्ट, मीम्स और चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं.

गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले कीवर्ड्स में “Jyoti Malhotra YouTube Channel, who is Jyoti malhota, Jyoti Malhotra religion ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स न केवल उनके वीडियो देखने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि यह जानने में भी उत्सुक हैं कि वे किस तरह का कंटेंट बनती थीं और क्या उनका कंटेंट किसी प्रकार की खुफिया गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है.
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा के कुछ अंतरराष्ट्रीय संपर्क थे और वे कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी हैं. पूछताछ अभी जारी है और एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं.