scorecardresearch
 

जैसे ही उबले अंडे को फोड़ा, अचानक हुआ विस्फोट… सामने आई असली वजह

क्या आपको लगता है उबला अंडा बिल्कुल सुरक्षित है? जरा सी गलती इसमें खतरनाक धमाका करा सकती है. जानिए कैसे होता है ये हादसा.

Advertisement
X
क्या आपको लगता है उबला अंडा बिल्कुल सुरक्षित है (सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
क्या आपको लगता है उबला अंडा बिल्कुल सुरक्षित है (सांकेतिक तस्वीर-Pexel)

रसोई में की गई एक छोटी-सी गलती कभी-कभी खतरनाक नतीजे दे सकती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस खतरे को फिर से चर्चा में ला दिया है.क्लिप में एक महिला ने उबले अंडे को माइक्रोवेव में दोबारा गरम किया, लेकिन जैसे ही उसने अंडे को बाहर निकालकर चाकू से काटा, अंडा अचानक धमाके के साथ फट गया. उसमें से निकली भाप सीधे महिला के चेहरे और आंखों पर लगी और वह जल गई. ये कोई इत्तेफाक नहीं था, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण हैं.

साइंस क्या कहता है?

विशेषज्ञों के अनुसार, जब उबले अंडे को माइक्रोवेव में गरम किया जाता है, तो अंडे के अंदर मौजूद पानी और हवा के छोटे-छोटे पॉकेट्स तेजी से गरम होकर भाप बना लेते हैं.माइक्रोवेव पानी के अणुओं को बहुत तेज गति से गरम करता है, लेकिन अंडे का छिलका या झिल्ली इस भाप को बाहर नहीं निकलने देती.

इससे अंडे के अंदर दबाव बढ़ता जाता है, जैसे ही अंडे को काटा या छेदा जाता है, यह दबाव अचानक बाहर निकलता है और अंडा धमाके की तरह फट जाता है.

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ian Conway (@conwaycooks4u)

 

 

क्या हो सकता है नुकसान?

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के अनुसार, ऐसे धमाके से निकलने वाली भाप और गर्मी से आंखों की कॉर्निया जल सकती है, जिससे स्थायी नुकसान या नजर पर असर हो सकता है. चेहरे और हाथ पर भी गंभीर जलन हो सकती है.

Advertisement

ये गलती बार-बार क्यों होती है?

कई लोग उबले अंडों को माइक्रोवेव में गरम करके तुरंत खाने की कोशिश करते हैं. उन्हें लगता है कि अंडा सुरक्षित रहेगा, लेकिन असल में यह एक खतरनाक आदत है. इसी कारण से कई बार दुनिया भर में ऐसे हादसे हो चुके हैं और वीडियो अक्सर वायरल भी हो जाते हैं. एक्सपर्ट्स इस पर सलाह देते हैं कि अगर उबला अंडा गरम करना हो तो उसे माइक्रोवेव में न रखें. इसकी बजाय गुनगुने पानी में डालकर दोबारा गरम करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement