अमेरिका के कई राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कहीं डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की उम्मीद है, तो कहीं कमला हैरिस जीत सकती हैं. लेकिन अभी साफ नहीं हुआ है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. लेकिन इस बीच कुछ भविष्यवाणियां वायरल हो रही हैं, जो अमेरिका चुनाव के नतीजों के बारे में बता रही हैं. लोग हैरान भी हैं कि आखिर ये क्या सच में सटीक होने जा रही हैं.
इसी बीच थाइलैंड के एक चिड़ियाघर के एक दरियाई घोड़े की भविष्यवाणी वायरल हो रही है. दरअसल, दरियाई घोड़े के सामने दो तरबूज रखे जाते हैं, जिसमें एक पर कमला हैरिस और दूसरे पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखा होता है. इस दरियाई घोड़े ने ट्रंप के नाम वाले तरबूज को चुना. मू डेंग नाम का दरियाई घोड़ा ट्रंप के तरबूज को चुनता है.
मू डेंग नाम के इस दरियाई घोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है, खासतौर पर ऐसे वक्त में जब अमेरिका इलेक्शन के रुझानों में ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है. अक्सर चुनाव के वक्त जानवरों से इस तरह की भविष्यवाणियां करवाई जाती हैं. जॉय नाम के कुत्ते ने भी चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप का नाम चुना था.
देखें वायरल वीडियो
द सिम्पसन्स ने कमला हैरिस को यूएस का अगला राष्ट्रपति बताया
टीवी शो द सिम्पसन्स अक्सर अपनी अद्भुत भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. इस बार यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से भी जुड़ा है. साल 2000 में टेलिकॉस्ट एक एपिसोड में, लिसा सिम्पसन को अमेरिका की राष्ट्रपति दिखाया गया है, और उनका पहनावा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के स्टाइल से मिलता-जुलता है. बैंगनी सूट, मोती की बालियाँ और हारओवल ऑफिस में लिसा कहती हैं, "जैसा कि आप जानते हैं, हमें राष्ट्रपति ट्रंप से एक बड़ा बजट संकट विरासत में मिला है.. इस एपिसोड को देखकर कई लोगों ने इसे वास्तविक चुनाव परिणामों की 'भविष्यवाणी' के रूप में लिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे एक और अजीब संयोग माना है, जो द सिम्पसन्स की भविष्यवाणियों की सूची में शामिल हो गया है.