scorecardresearch
 

कैसा दिखता है रोनाल्डो का 625 करोड़ का प्राइवेट जेट, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें झलक

सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट कहती है उनके पास Gulfstream G650 है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के पास पहले Gulfstream G200 जेट था, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 170 करोड़ रुपये (19 मिलियन यूरो) में खरीदा था

Advertisement
X
कैसा दिखता है रोनाल्डो का 625 करोड़ का प्राइवेट जेट- Image Credit-Ronaldo/433insta page)
कैसा दिखता है रोनाल्डो का 625 करोड़ का प्राइवेट जेट- Image Credit-Ronaldo/433insta page)

फुटबॉल दुनियाभर में सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट-पेड स्पोर्ट्स में से एक है. खासतौर पर यूरोप और साउथ अमेरिका में इसका जबरदस्त क्रेज है. कई नामी फुटबॉलर्स दुनियाभर के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट में आते हैं. ये खिलाड़ी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. इनमें प्राइवेट जेट, आलीशान याट और करोड़ों के बंगले शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट कहती है उनके पास Gulfstream G650 है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के पास पहले Gulfstream G200 जेट था, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 170 करोड़ रुपये (19 मिलियन यूरो) में खरीदा था. जुलाई 2022 में इसे बेचने के लिए लिस्ट किया गया, और 7 महीने बाद इसे नया खरीदार मिल गया. अब रोनाल्डो के पास Gulfstream G650 है.

देखिए इसकी झलक

 


 

Gulfstream G650, जो अपने अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज फीचर्स के लिए मशहूर है, जिसकी कीमत करीब $75 मिलियन (लगभग 625 करोड़ रुपया) आंकी गई. वहीं, 2021 के प्री-ओन्ड मॉडल की कीमत $61 मिलियन (लगभग 508 करोड़ रुपया) बताई गई है. यह शानदार जेट एक बार में 16 घंटे तक बिना रुके उड़ान भरने की काबलियत रखता है.

Advertisement

2024 में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट बने रोनाल्डो

फोर्ब्स के मुताबिक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2024 में 2,200 करोड़ रुपये (260 मिलियन डॉलर) कमाए. इसमें से 1,700 करोड़ रुपये उनकी सऊदी प्रो लीग क्लब अल-नासर की सैलरी से आए, जबकि 508 करोड़ रुपये (60 मिलियन डॉलर) उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट्स से. ये चौथी बार है जब रोनाल्डो ने फोर्ब्स की इस लिस्ट में टॉप किया है.

इंस्टाग्राम पोस्ट से होती है तगड़ी कमाई

रोनाल्डो के ऑफ-फील्ड इनकम का बड़ा हिस्सा उनकी स्पॉन्सरशिप डील्स से आता है. Nike, Herbalife, Clear Haircare और Binance जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स उनके पार्टनर हैं। रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं और एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 27 करोड़ रुपये (3.23 मिलियन डॉलर) चार्ज करते हैं.

रोनाल्डो की लाइफस्टाइल और कमाई हर किसी को हैरान कर देती है. उनकी लग्जरी जेट और इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली कमाई दिखाती है कि वो सिर्फ फुटबॉल के मैदान में ही नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी सुपरस्टार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement