scorecardresearch
 

घर में घुसते ही टूटी दीवारें और टॉयलेट, मकान मालिक मांग रहा 3 लाख का किराया, VIDEO

वायरल वीडियो में एक अपार्टमेंट में घुसते ही सामने कांच की मोटी दीवार है. दरअसल ये नहाने के लिए एक बाथरूम है. इसके ठीक बाद टॉयलेट है जिसमें पॉट पर बैठने भर की जगह है. इस अजीब डिजाइन के घर का किराया चौंकाने वाला है.

Advertisement
X
अजीब डिजाइन का घर
अजीब डिजाइन का घर

आजकल छोटे शहरों में भी रहने के लिए किराए के घर इतने महंगे हो गए हैं कि हैरानी होती है. काफी छोटे और मामूली फ्लैट्स का किराया भी इतना अधिक है कि मिडिल क्लास के लोगों को स्ट्रगल करना पड़ता है. हाल में एक ऐसे ही अपार्टमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. ये सचमुच अजीब और चौंकाने वाला है.

रियल एस्टेट एजेंट डेविड ओकोचा द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए फुटेज में शख्स अपार्टमेंट में घुसता है. घुसते ही सामने कांच की मोटी दीवार है. दरअसल ये नहाने के लिए एक बाथरूम है जिसकी दीवारें जर्जर हैं. इसके ठीक बाद टॉयलेट है जिसमें पॉट पर बैठने भर की जगह है.

पहली बात तो दरवाजे पर बाथरूम और टॉयलेट का होना अजीब है लेकिन उससे भी अजीब है टॉयलेट के बगल में फ्रिज और फिर किचन का होना और उसके बगल में है छोटा सा खुला बेडरूम और क्लोजेट. साथ में खिड़की है जिससे सिर्फ बगल की बिल्डिंग की दीवारें दिख रही हैं.

 मैनहट्टन के नोलिता जिले में इस स्टूडियो अपार्टमेंट का किराया तो और भी होश उड़ा देने वाला है. ये अजीब से डिजाइन का अपार्टमेंट $3495 (लगभग 2.89 लाख रुपये) प्रति माह की कीमत पर किराए पर मिल रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "क्या यह अब तक का सबसे खराब लेआउट है?"

Advertisement

यह क्लिप न्यूयॉर्क शहर में रहने के संकट को दिखाती है. यहां लोगों के लिए कॉस्ट ऑफ लिविंग तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि न्यूयॉर्क में एक स्टूडियो अपार्टमेंट का औसत मासिक किराया लगभग $3,054 (2.52 लाख रुपये) है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement