scorecardresearch
 

Amsterdam में गूंजा 'तेरी आंख्या का यो काजल...', सपना चौधरी के गाने पर नाचे अंग्रेज, VIDEO

नीदरलैंड में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन यानी किंग्स डे के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोग एम्स्टर्डम की सड़कों पर हरियाणवी गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल...' पर नाचते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram@kanak_diaries
फोटो- instagram@kanak_diaries

वैसे तो इस बात में कोई दोराय नहीं कि हिंदी गाना और हिंदुस्तानी खानी दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन फिर भी किसी पराए देश में भारत से जुड़ा कुछ भी देखने को मिल जाए तो भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.हाल में नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.  

नीदरलैंड में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन यानी किंग्स डे के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इसमें लोगों की भारी भीड़ सड़क पर झूमकर नाच रही है. तभी अचानक हरियाणवी फोक सिंगर सपना चौधरी का फेमस गाना- 'तेरी आंख्या का यो काजल' चल जाता है. कमाल है कि अंग्रेज इस गाने पर झूम कर नाच रहे हैं. ये और भी हैरान करने वाला है क्योंकि भीड़ में मुश्किल से एक या दो भारतीय नजर आ रहे हैं.

 


 
किंग्स डे के लिए पारंपरिक नारंगी ड्रेस पहने, लोकल लोग और टूरिस्ट दोनों को ही हरियाणवी ट्रैक पर थिरकते हुए देखा गया. इंस्टाग्राम पर @kanak_diaries पर शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन में लिखा है- 'जब एम्स्टर्डम की सड़कों पर चढ़ा सपना चौधरी का बुखार.' यह वीडियो दुनिया भर में लोगों को पसंद आ रहा है और इस अबतक लगभग 3 मिलियन बार देखा गया. इसके बाद एक और बॉलीवुड गाना- नैय्यो- नैय्यो- भी बजने लगता है और लोग नाच रहे हैं.
 
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'म्यूजिक ऐसी चीज है जो इंसानों को जोड़ती है. कुछ लोग जिंदगी जीना जानते हैं और ये जी रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा - भारतीय गानों की बात ही और है.
 
बता दें कि 2022 में रिलीज़ हुआ गाना 'तेरी आख्या का यो काजल' अपने लाइव बीट्स के लिए बहुत फेमस है. इसपर सपना चौधरी अपने सिग्नेचर डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement