scorecardresearch
 

'10 साल की मेहनत खाक, आखिरी प्रयास में 11 नंबर से नहीं निकला UPSC'

एक UPSC Aspirant का ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने मार्कशीट शेयर करते हुए बताया कि इस बार UPSC एग्जाम का उनका आखिरी अटेंप्ट था. जिसमें वह 11 नंबर से पिछड़ गए.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के रहनेवाले हैं रजत (Credit- Rajat sambyal/Twitter)
जम्मू कश्मीर के रहनेवाले हैं रजत (Credit- Rajat sambyal/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 बार Prelims में फेल हुए रजत
  • 2 बार मेंस में फेल हुए

UPSC रिजल्ट की घोषणा 30 मई को कर दी गई. इसके बाद ट्विटर पर एक UPSC Aspirant का ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा- '10 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा खाक निकला.' उन्होंने बताया कि यह उनका छठा और आखिरी अटेंप्ट था और वह 11 नंबर से एग्जाम क्लियर करने से चूक गए. उन्होंने अपना मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा- इसके बावजूद मैं आगे बढूंगा.

Aspirant का नाम रजत संब्याल है. उनके ट्विटर प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वह जम्मू कश्मीर के रहनेवाले हैं. उनकी स्कूलिंग जम्मू से हुई है. रजत ने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में B.E. किया है.

रजत ने ट्वीट कर लिखा- 10 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा खाक निकला. UPSC के 6 अटेंप्टस खत्म हो गए. 3 बार Prelims में फेल हुआ. 2 बार मेंस में फेल हुआ. मेरे आखिरी अटेंप्ट में इंटरव्यू में कम मार्क्स की वजह से मैं फेल हो गया. 11 मार्क्स की वजह से मैं यूपीएससी रिजल्ट में पास नहीं हो पाया. इसके बावजूद मैं आगे बढूंगा.

रजत ने इसके साथ ही अपना मार्कशीट भी अटैच किया है. जिसमें उनका रिटेन टोटल 793 है और इंटरव्यू में 149 नंबर आए हैं. उन्हें कुल 942 मार्क्स मिले हैं.

Advertisement
UPSC Cut-Off

बता दें कि जेनरल कैटेगरी में UPSC 2021 रिजल्ट का कटऑफ मार्क्स 953 रहा है. वहीं EWS का कटऑफ मार्क्स 916 रहा है. रजत के ट्वीट को शेयर करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने भी शेयर किया. उन्होंने लिखा- Successful ppl never make winners. Winners make successful ppl.

रजत के पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया है. जिसके जवाब में रजत ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद भी कहा है.

Advertisement
Advertisement