scorecardresearch
 

टीचर-स्टूडेंट ने 'यूपी वाला ठुमका' पर मचाई धूम, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग!

सोशल मीडिया की यही खासियत है, जब कोई वीडियो वायरल होता है, तो वह लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाता है.देश-दुनिया के हर कोने तक वह वीडियो कुछ ही घंटों में पहुंच जाता है. चाहे वह भारत के किसी भी कोने से क्यों न आया हो. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज से सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर आते ही धूम मचा दी है.

Advertisement
X
 (Photos: Adarsh Ag/Instagram)
(Photos: Adarsh Ag/Instagram)

सोशल मीडिया की यही खासियत है, जब कोई वीडियो वायरल होता है, तो वह लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाता है.देश-दुनिया के हर कोने तक वह वीडियो कुछ ही घंटों में पहुंच जाता है. चाहे वह भारत के किसी भी कोने से क्यों न आया हो. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज से सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर आते ही धूम मचा दी है.

 दरअसल ये डांस वीडियो छत्तीसगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है. जिसमें एक टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ बॉलीवुड के हिट गाने 'यूपी वाला ठुमका' पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर आदर्श एजी ने शेयर किया है. अब तक इसे छह मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो की शुरुआत में छात्र अपने डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आता है. लेकिन जब उसकी टीचर स्टेज पर आकर उसे जॉइन करती हैं, तब मजा दोगुना हो जाता है. गुरु और शिष्य की जोड़ी ने मैचिंग ब्लैक शर्ट और ट्राउजर पहनकर स्टेज पर एक साथ जुगलबंदी करते दिखे. उनके हर डांस स्टेप ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

देखें वीडियो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adarsh Ag. (@iamadarshag)

इस वीडियो का सबसे खास पल तब आता है जब टीचर डांस के बीच में ब्लैक सनग्लासेस पहन लेता है. इसके बाद तो दर्शकों का जोश हाई हो जाता है. इस पल ने वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है.एक यूजर ने लिखा-टीचर ने सच में कमाल कर दिया. तो वहीं दूसरी ओर, किसी ने कहा एक ऐसा कॉलेज तो मैं भी डिजर्व करती हूं.वीडियो में टीचर की बेफिक्री और स्वैग की भी खूब तारीफ हुई. वहीं एक यूजर ने कहा-उन्होंने अपनी कंट्रोल और स्वैग से शो चुरा लिया.

इसके अलावा, कुछ लोगों ने हंसी-मजाक में अपने पुराने कॉलेज दिनों को याद करते हुए कहा-काश हमारे टीचर भी ऐसे होते! वीडियो की पॉपुलैरिटी बढ़ने के साथ ही इस पर मीम्स और रीमेक्स की भी बाढ़ आ गई, जिससे सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड बना हुआ है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement