scorecardresearch
 

'रास्ता छोड़ो, काम करने दो...' महिला ने रोका तो भड़क गया रोबोट वेटर, VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक रेस्टोरेंट में बतौर वेटर तैनात किए गए एक रोबोट को तब गुस्सा आ गया जब एक महिला ने उसका रास्ता रोक दिया. रोबोट ने ऊंची आवाज में महिला से हटने को कहा.

Advertisement
X
रोबोट का रास्ता रोका तो उसे आया गुस्सा
रोबोट का रास्ता रोका तो उसे आया गुस्सा

इन दिनों आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस और रोबोट का आम जीवन में काफी अधिक प्रयोग होने लगा है. आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस आम जीवन में इस तरह समाता जा रहा है कि रोबोट वेटर से लेकर रोबोट सेक्योरिटी गार्ड तक देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में इंसान की ही बनाई ये मशीनें कभी- कभी कुछ इंसानों वाली हरकत कर दें तो हंसी आ जाती है. हाल में एक रेस्टोरेंट के वेटर रोबोट ने भी कुछ ऐसा ही किया.

'रास्ता छोड़ो, मुझे काम करने दो...'

सामने आए वीडियो में एक वेटर रोबोट लोगों को खाना परोसने जा रहा है. इतने में एक महिला उसके सामने आ जाती है. इसपर वह जो रिएक्शन देता है वह जबरदस्त है. वह गुस्से में कहता- रास्ता छोड़ो, मुझे काम करने दो.

'काम करने तो वरना मेरी नौकरी चली जाएगी'

वो फिर कहता है- काम करने दो वरना मेरी नौकरी चली जाएगी. इतना सुनते ही वहां खड़े लोग हंसने लगते हैं. इस रोबोट की टोन बिल्कुल ऐसी थी जैसे कोई इंसान गुस्से में अपनी आवाज ऊंची कर लेता है. इस वीडियो को uncovering_ai नाम के आर्टिफीशियल पेज से शेयर किया गया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shared post on

Haband is a retail ofer as idiot that operates solely via online and catalog orders. The started in 1925 selling handmade ties, but things have changed a.

Advertisement

 

 

'आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस वेटर को गुस्सा आ गया'

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस वेटर को गुस्सा आ गया. दरअसल, ये एक पुराना वीडियो है जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर लोगों ने ढेरों लाइक और कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या गलती है इसकी, बेचारा शांति से काम करना और अपनी नौकरी बचाए रखना चाहता है.

'ये नौकरी भी इंसानों के हाथ से गई समझो'

वहीं किसी और ने लिखा. ये नौकरी भी इंसानों के हाथ से गई. एक यूजर ने लिखा- ये रोबोट धीरे- धीरे इंसानों सा बर्ताव करने लगे हैं जो कि आगे जाकर काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement