scorecardresearch
 

'टोमेटो प्यूरी' की बुराई के चलते प्रेग्नेंट महिला पहुंची हवालात, हो सकती है लंबी सजा

एक प्रेग्नेंट महिला को एक खास टोमेटो प्यूरी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत लिखने के लिए जो भुगतना पड़ा वह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. उसे जेल हो गई और आगे और भी बड़ी सजा सुनाई जा सकती है.

Advertisement
X
फोटो- facebook@Chioma Okoli
फोटो- facebook@Chioma Okoli

क्या किसी को किसी खास प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू लिखने के लिए जेल हो सकती है? दरअसल हाल में एक प्रेग्नेंट महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उसे एक टोमेटो प्यूरी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत लिखने के लिए जो भुगतना पड़ा वह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

कैनटोमेटो प्यूरी के मैनुफैक्चरर एरिस्को फूड्स ने कहा कि 39 साल की चियोमा ओकोली ने उनके ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचाया है.उन्होंने कहा है कि ये प्रोडक्ट हद से ज्यादा मीठा है.सोशल मीडिया पर महिला के इस कमेंट के बाद अब उन पर नाइजीरिया के लागोस की एक सिविल अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है.
 
फेसबुक पर उन्होंने टमैटो प्यूरी के एक खुले डिब्बे की तस्वीर शेयर करने के बाद उसके बार में गलत रिव्यू दिया. साथ ही उसने अपने 18,000 फॉलोअर्स से ब्रांड के टोमेटो मिक्स पर अपने विचार साझा करने को कहा.

एक यूजर ने लिखा- 'मेरे भाई के प्रोडक्ट की छवि  खराब करना बंद करो.अगर, तुम्हें यह पसंद नहीं है, तो इसे सोशल मीडिया पर लाने की जगह कस्टमर केयर को कॉल करो.'

ओकोली ने तब जवाब दिया-'अपने भाई से कहो कि अपने प्रोडक्ट से लोगों को मारना बंद करे. कल मैंने पहली बार इसका यूज किया था और यह शुद्ध चीनी है.'

Advertisement
फोटो- Erisco

अपने चौथे बच्चे से गर्भवती ओकोली को बीते सितंबर में पुलिस ने एक चर्च से गिरफ्तार किया था. उसने सीएनएन को बताया कि उसे घंटों तक एक टपकती छत वाली गीली कोठरी में खड़ा रखा गया था.

उसने बताया-'जेल में कोई सीट नहीं थी, इसलिए मैं अगले दिन तक खड़ी रही. मेरे पैर पानी के अंदर थे. कभी-कभी, मैं अपने पैरों पर दबाव कम करने के लिए स्क्वाट पोजिशन में बैठ जाती थी. मैं गर्भवती भी हूं और अपने बच्चों के बारे में सोच रही थी जो घर पर थे. मैं अपने आप से बात कर रही थी कि ये सब क्या हो गया.

ओकोली पर एरिस्को फूड्स लिमिटेड के खिलाफ लोगों को भड़काने के इरादे से साजिश रचने सहित दो अलग-अलग अपराधों का आरोप लगाया गया था. सबसे गंभीर आरोप में उसे सात साल तक की सज़ा हो सकती है.

उन पर झूठी जानकारी फैलाकर एरिस्को फूड्स लिमिटेड को उकसाने का भी आरोप लगाया गया था. इसके लिए उनपर तीन साल तक की जेल और सात मिलियन नायरा (£3,950) का जुर्माना लगाया जा सकता है.
 
एरिस्को उसके खिलाफ एक नागरिक मुकदमा भी ला रही है. उनका कहना है कि 'कई सप्लायर्स ने उनके कमेंट के बाद कंपनी से नाता तोड़ लिया है और अब वे पांच अरब नायरा (£2.8 मिलियन) के हर्जाने की मांग कर रहे हैं. जवाब में पुलिस और एरिस्को के खिलाफ दो जवाबी कार्रवाई शुरू की गई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement