सोशल मीडिया पर मेट्रो में सफर करते वक्त अजीबो-गरीब कारनामे करते हुए लोगों के वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. कभी किसी का पहनावा सबका ध्यान खींच लेता है तो कभी किसी की अनोखी हरकतें इंटरनेट पर छा जाती हैं. ऐसे वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. मेट्रो में सफर करते वक्त ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जो हंसी और हैरानी का कारण बन जाते हैं.
"ये मेट्रो है या चिडि़याघर"
इंस्टाग्राम पर विदेशी मेट्रो का एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें लोग अपने अजीबो-गरीब अंदाज से सबका ध्यान खींच रहे हैं. कोई अपने पालतू तोते को संग लेकर सफर कर रहा है, तो कोई एनाकोंडा के साथ मेट्रो में घूम रहा है. वहीं, कुछ लोग क्रिसमस ट्री बनकर मेट्रो में आ रहे हैं, और एक जनाब तो भालू की पोशाक पहनकर सफर कर रहे हैं! वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में कोई कुछ भी कर रहा है - कोई पूरा सोफा ही मेट्रो में लेकर आ गया है, तो किसी ने अपने शरीर को पूरी तरह पेंट कर रखा है. इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है! बताया जा रहा है ये वीडियो जर्मनी के मेट्रो का है लेकिन आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो पर किसी ने कमेंट करते हुए कहा ये मेट्रो है या चिड़ियाघर.
देखें वीडियो
हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने कैज्युअल सफर की सारी हदें पार कर दी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि ये जनाब मेट्रो के फर्श पर लेटकर दिन में सपने देख रहे हैं! दिल्ली कनेक्शन ने अपने इंस्टा पेज पर ये वीडियो शेयर किया था.
देखें वीडियो
हां, आपने सही सुना - ये शख्स भूल गया है कि वो अपने घर के आरामदायक बिस्तर पर नहीं, बल्कि दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहा है। लेकिन इससे बेफिक्र होकर, ये शख्स मेट्रो के फर्श पर कभी सीधे लेटकर तो कभी उल्टा लेटकर आराम से फोन चला रहा है। इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है!