इंग्लैंड और वेल्स में मुहम्मद नाम अब लड़कों में सबसे ज्यादा रखा जाने वाला नाम बन गया है. द नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में 2023 में सबसे अधिक लोकप्रिय नाम मुहम्मद था. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में कुल 4,661 बच्चों का नाम मुहम्मद रखा गया, जो कि पिछले साल के मुकाबले में 484 ज्यादा है.
ONS के अनुसार, मुहम्मद नाम 2016 से टॉप 10 में शामिल रहा है. इस साल इसने नोआह (Noah) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि ओलिवर तीसरे स्थान पर है.
क्यों लोकप्रिय है 'मोहम्मद' नाम
इस्लाम के अंतिम पैगंबर का नाम मुहम्मद है, जो इस्लाम धर्म में बेहद पवित्र और आदरणीय माना जाता है. अंग्रेजी में मुहम्मद नाम के दो अन्य रूप भी हैं- Mohammed (28वें स्थान पर) और Mohammad (68वें स्थान पर). ये दोनों भी इंग्लैंड और वेल्स में टॉप-100 नामों में शामिल हैं.
मुहम्मद नाम अरबी शब्द 'हम्द' से निकला है, जिसका अर्थ है तारीफ़ या प्रशंसा. यह नाम इस्लामिक परंपरा में प्रमुख स्थान रखता है और दुनिया भर में अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण लोकप्रिय है.
देखें ये रिपोर्ट
लड़कियों के नामों में बदलाव
लड़कियों के लिए सबसे लोकप्रिय नाम ओलिविया बना हुआ है, जो पिछले आठ वर्षों से टॉप पर है. दूसरे स्थान पर अमेलिया और तीसरे पर इसला हैं. ONS के विशेषज्ञ ग्रेग कीली के अनुसार, ब्रिटेन में नाम रखने पप पॉप कल्चर का प्रभाव साफ दिखता है. बिली (Billie), लाना (Lana), माइली (Miley), और रिहाना (Rihanna) जैसे नाम बच्चियों के लिए रखे जा रहे हैं. लड़कों के लिए केन्ड्रिक (Kendrick) और एल्टन (Elton) जैसे नाम लोकप्रिय हैं. बार्बी फिल्म के रिलीज होने के बाद, Margot नाम 215 बार रखा गया, जो कि 44वें स्थान पर है.
रॉयल नामों की घटती लोकप्रियता
रॉयल नामों में गिरावट देखी गई है. जॉर्ज चौथे स्थान पर आ गया है, जबकि विलियम और लुईस क्रमशः 29वें और 45वें स्थान पर हैं.लड़कियों में शार्लेट 23वें स्थान पर है.
दिन और मौसम से प्रेरित नाम
सप्ताह के दिनों और मौसम से प्रेरित नामों की लोकप्रियता बढ़ रही है. संडे (Sunday) और वेन्सडे (Wednesday) जैसे नाम अधिक रखे जा रहे हैं, जिसकी वजह 2022 में रिलीज हुई Wednesday वेब सीरीज मानी जा रही है. ऑटम (Autumn) और समर (Summer) जैसे नाम क्रमशः 96वें और 86वें स्थान पर हैं.