बंदरों की वजह से कई बार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ये न केवल लोगों का सामान चोरी करते हैं बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं. ऐसा ही कुछ एक तीन साल की बच्ची के साथ हुआ. उसे एक बंदर उसके माता पिता के सामने से उठाकर ले गया. मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत का है. जब बच्ची के माता पिता खेतों में काम कर रहे थे, तभी वहां एक बंदर आया. वो उसे उठाकर ले गया. बच्ची को काफी ढूंढा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार को उसे ढूंढने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने पहाड़ी रास्तों पर खूब तलाश की. काफी तलाश के बाद बच्ची पुलिस को मिली. बच्ची को पहाड़ी पर फेंक दिया गया था. वो चट्टान के किनारे पर मिली. गनीमत थी कि उसे कोई चोट नहीं आई. वो यहां झाड़ियों में पड़ी थी. बच्ची के लियू नामक पिता ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने बेटी को पेड़ की छाया में बिठाया था. उनका ध्यान कुछ सेकंड के लिए हटा और तब तक वो वहां से गायब थी.
लियू ने कहा, 'बच्ची की मां ने तुरंत रोना शुरू कर दिया और मैं पुलिस से संपर्क करते हुए उसे चुप करा रहा था.' इसके बाद ये लोग पास के एक गांव में गए. इन्हें एक वीडियो मिला जिसमें जंगली बंदर इस तीन साल की बच्ची को उठाकर ले जाता दिखा. एक ग्रामीण ने कहा कि उसने घटनास्थल के आसपास एक विशाल बंदर को घूमते देखा था. लियू ने बताया कि बच्ची के गायब होने से पूरा परिवार चिंता में आ गया था.
उन्होंने कहा कि बच्ची चट्टान के किनारे पर काफी डरी हुई हालत में मिली. उससे पूछा गया कि क्या उसे बंदर उठाकर ले गया था? तो उसने हां में जवाब दिया. जब उससे पूछा कि बंदर कहां गया? तो उसने पहाड़ों की तरफ इशारा किया. लियू ने कहा कि बच्ची को कम वक्त में सुरक्षित ढूंढ निकालने के लिए वो पुलिस के शुक्रगुजार हैं. घटनास्थल पर डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की. उसके शरीर पर मामूली खंरोच आई हैं. बच्ची की हालत एकदम ठीक है.