scorecardresearch
 

'मुस्लिम आइलैंड' पर माइक्रो बिकिनी में दिखी मॉडल, लोग बोले- शरीर ढको!

Cocos Island पर घूमने के दौरान एक मॉडल को स्थानीय लोगों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा. मॉडल मिकाएला टेस्टा (Mikaela Testa) ने बिकिनी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.

Advertisement
X
मॉडल मिकाएला टेस्टा ने शेयर की अपनी तस्वीर (Photo: Mikaela Testa/Tiktok)
मॉडल मिकाएला टेस्टा ने शेयर की अपनी तस्वीर (Photo: Mikaela Testa/Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुर्खियों में ऑस्ट्रेलियाई इंफ्लुएंसर
  • बॉयफ्रेंड संग गई थी घूमने

इंफ्लुएंसर और मॉडल मिकाएला टेस्टा (Mikaela Testa) को एक बीच पर घूमने के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के ही Cocos Island पर गई थीं. इस दौरान वह माइक्रो बिकिनी में थीं. तभी उन्हें स्थानीय लोगों ने बीच (Sea Beach) पर शरीर को ढक कर आने के लिए कहा. 

मॉडल मिकाएला टेस्टा ने सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना था कि ये आइलैंड मुस्लिम बहुल आबादी वाला है, इसलिए यहां पर उसे सांस्कृतिक रूप से ढंग के कपड़े पहनने चाहिए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई इंफ्लुएंसर ने स्कार्फ पहनकर वीडियो शूट किया, जिसमें वो कहती हैं कि मैं लोगों की इच्छाओं की कद्र करती हूं. 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, बीते सोमवार को 22 वर्षीय Mikaela Testa ने अपने 1.6 मिलियन फॉलोअर्स के लिए TikTok पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया के जिस Cocos Islands पर गईं थीं, वहां के Airbnb होस्ट ने उसे बॉडी कवर करने का निर्देश दिया था. मिकाएला के मुताबिक उसे कई स्थानीय लोगों ने कॉल कर भी यही बात कही थी.

अपने वीडियो में मिकाएला कहती हैं- "इसलिए मैं सम्मान दिखाने के लिए बॉडी कवर कर रही हूं, मैं उनकी इच्छाओं का 100 प्रतिशत सम्मान करती हूं."

Advertisement
मिकाएला ने स्कार्फ पहनकर वीडियो शूट किया (Photo: TikTok)

इससे पहले Mikaela Testa ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी वाली फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो बीच पर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मिकाएला टेस्टा अपने बॉयफ्रेंड एटिस पॉल के साथ Cocos Islands पर छुट्टियां मना रही हैं. 2016 की जनगणना के अनुसार, इस छोटे से आइलैंड पर कुल आबादी में 75% मुस्लिम हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @mikaelatesta

लोगों ने की आलोचना! 

ऑस्ट्रेलियाई इंफ्लुएंसर मिकाएला टेस्टा की Cocos Islands पर बिकिनी वाली फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की. किसी ने कहा कि इस आइलैंड पर आने से पहले उन्हें यहां के कल्चर के बारे में जान लेना चाहिए था. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मिकाएला ने अपनी गलती मानकर अच्छा उदाहरण पेश किया है.   

 

Advertisement
Advertisement