scorecardresearch
 

ट्रैफिक से भरी सड़क पर शख्स ने कुर्सी लगाई और चाय पीने लगा, अब पुलिस ने लिया एक्शन

सोचिए... ट्रैफिक का टाइम है, सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है, लोग ऑफिस और जरूरी काम से निकलने की जल्दी में हैं. इसी बीच अचानक एक अजीब नजारा दिखता है-एक शख्स मेन रोड के बीचों-बीच कुर्सी डालकर मजे से चाय पी रहा है, जैसे अपने घर की बालकनी में बैठा हो!

Advertisement
X
Reel के लिए सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पी! अब पुलिस ने लिया एक्शन
Reel के लिए सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पी! अब पुलिस ने लिया एक्शन

सोचिए... ट्रैफिक का टाइम है, सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है, लोग ऑफिस और जरूरी काम से निकलने की जल्दी में हैं. इसी बीच अचानक एक अजीब नजारा दिखता है-एक शख्स मेन रोड के बीचों-बीच कुर्सी डालकर मजे से चाय पी रहा है, जैसे अपने घर की बालकनी में बैठा हो!

ये कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि रियल लाइफ का वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर यह युवक बीच सड़क पर चाय की चुस्कियां लेता नजर आया. कहा जा रहा है कि यह सब कुछ उसने एक रील बनाने और वायरल होने के मकसद से किया था.

लेकिन इस 'क्रिएटिविटी' का नतीजा यह हुआ कि वहां ट्रैफिक की रफ्तार थम गई और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पुलिस को टैग किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने भी देर नहीं की
 बेंगलुरु सिटी पुलिस (BCP) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SJ पार्क थाने की टीम को कार्रवाई के लिए लगाया. युवक की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Advertisement

पुलिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – 'Traffic लाइन पर Tea Time लोगे, तो Fame नहीं, Fine मिलेगा! साथ ही ये भी कहा कि यह पोस्ट बाकी लोगों के लिए भी चेतावनी है कि स्टंट्स की हद पार करोगे, तो कानून एक्शन जरूर लेगा.

'अब जेल की चाय का मजा लो'

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई लोगों ने नाराज़गी भी जाहिर की। किसी ने कहा कि भारत में रील कल्चर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोई भी कहीं भी रील बना लेता है- न तो किसी की निजता की परवाह की जाती है, न ही किसी नियम-कायदे की. सरकार को इस पर सख्त गाइडलाइन जारी करनी चाह वहीं किसी ने तंज कसते हुए कहा कि अब ये जनाब जेल में बेखौफ होकर चाय का मजा लेंगे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement