scorecardresearch
 

ट्रेन में 20 मिनट तक शख्स ने की ऐसी हरकत, लड़की ने यूं दिया जवाब

ट्रेन से सफर के दौरान एक शख्‍स सामने बैठी लड़की का वीडियो बना रहा था. लड़की ने इसे नोटिस कर लिया. इसके बावजूद वह 20 मिनट तक लड़की का वीडियो बनाता रहा.

Advertisement
X
शिनाइ मार्टिन ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो (Shinae Martin)
शिनाइ मार्टिन ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो (Shinae Martin)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स को लड़की ने वीडियो बनाकर दिया जवाब
  • लड़की ने वीडियो टिकटॉक पर किया था शेयर

ट्रेन में सफर के दौरान एक शख्स, लड़की का वीडियो बना रहा था. उसने लगातार 20 मिनट तक ऐसा किया. जिसके बाद परेशान होकर लड़की ने भी इस सनकी शख्‍स का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बाद में लड़की ने वीडियो टिकटॉक पर शेयर कर दिया जो कि वायरल हो गया.

शिनाइ मार्टिन ने बताया- 'मुझे महसूस हुआ कि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षित नहीं हैं. और यह सब अब भी हो रहा है.' शिनाइ 21 साल की हैं, वह न्‍यूजीलैंड के नॉर्थ आईलैंड के वाइकाटो इलाके की रहने वाली हैं. वह मॉडल बनना चाहती हैं. 

शिनाइ क्‍वाइट स्‍टेशन से ट्रेन में चढ़ी थीं. जिस बोगी में वह बैठी थीं, उसमें उनके अलावा कोई और शख्‍स नहीं था. जब वह अपने गंतव्‍य पहुंचीं तो उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया और उसे बुलाया. शिनाइ के मुताबिक, उन्‍हें डर था कि यह सनकी शख्‍स उनके आसपास ही होगा. 

शिनाइ के मुताबिक, इस शख्‍स ने बातचीत करने की कोशिश नहीं की, बस केवल वीडियो बनाता रहा. 

शिनाइ समझ गई थीं कि शख्‍स वीडियो बना रहा है, बावजूद इसके वह नहीं रुका. उसकी हरकत देख वह परेशान हो गईं. फिर उन्‍होंने भी अपना फोन निकालकर शख्‍स का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.  

Advertisement

वीडियो टिकटॉक पर किया पोस्‍ट
शिनाइ ने यह वीडियो पहले टिकटॉक पर पोस्‍ट किया था, लेकिन कई पुरुषों ने जब आपत्तिजनक कमेंट किए तो उन्‍होंने इसे डिलीट कर दिया. शिनाइ ने वीडियो उस ट्रेन स्‍टेशन को भेज दिया है, जहां से यह शख्‍स ट्रेन में चढ़ा था. उनको उम्‍मीद है कि स्‍थानीय कर्मचारी इस शख्‍स की पहचान कर लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement