scorecardresearch
 

एक साथ 3 बहनों से हुआ प्यार, सभी को प्यार करने के लिए बनाया टाइम टेबल

ये शख्स तीन जुड़वां बहनों से शादी करने वाला है. इसका कहना है कि यह तीनों से प्यार करता है और इसके पास ऐसा आर्शीवाद है कि इसकी एक से अधिक पार्टनर होंगी. वहीं इन बहनों का कहना है कि यह तीनों स्टीवो के लिए काफी हैं और अब किसी और महिला को उसके जीवन में नहीं आने देंगी.

Advertisement
X
एक ही शख्स से शादी करेंगी तीन बहनें (तस्वीर- सोशल मीडिया)
एक ही शख्स से शादी करेंगी तीन बहनें (तस्वीर- सोशल मीडिया)

एक युवक तीन जुड़वां बहनों के साथ रिलेशनशिप में है और तीनों से जल्द शादी करने जा रहा है. उसका कहना है कि तीनों बहनों को प्यार देना उसके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है. जुड़वां बहनें केट, ईव और मैरी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि तीनों अप्रैल में अपने मंगेतर लकी स्टीवो से शादी करने की योजना बना रही हैं. इन बहनों में से केट पहली थी, जिसकी स्टीवो से मुलाकात हुई. इसके बाद उसने अपनी दो बहनों को भी उससे मिलवाया. तीनों बहनें परंपरागत संगीत में करियर बना रही हैं. 

ये लोग जिस धर्म से ताल्लुक रखते हैं, उसमें एक से अधिक लोगों से शादी करना वर्जित है. हालांकि स्टीवो का कहना है, 'मैं एक वफादार इंसान हूं और मुझे सबकुछ अधिक ही मिलता है, यहां तक ​​कि आशीर्वाद भी, इसलिए वे मुझे बिग मैन स्टीवो कहते हैं. मेरा मानना ​​है कि मेरा प्यार एक लड़की के लिए कभी नहीं था और मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पैदा हुआ था, जो बहुविवाह करेगा और यह बात सभी जानते हैं. मैं हमेशा से ईमानदार और वफादार रहा हूं और मेरी पिछली प्रेमिकाएं मुझे इसलिए छोड़कर गईं, क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि मैं एक और पत्नी चाहता हूं.'

बहनों ने बनाया है टाइम टेबल

केन्या में रहने वाले स्टीवो ने आगे कहा, 'मैं धोखा नहीं देना चाहता, मैं तीनों को चाहता हूं और संयोग से ये आशीर्वाद मेरे पास तब तक है, जब तक मैं चाहता हूं.' उसने कहा कि मुश्किल से दो महीने हुए हैं और हम चारों पूरे दिन एक साथ रहते हैं. सभी एक दूसरे से सीख रहे हैं और अपना वक्त ले रहे हैं. वहीं इन तीनों बहनों का कहना है कि इन्होंने एक टाइम टेबल बनाया है. इसमें स्टीवो के साथ रात बिताने के लिए तारीखें तय की गई हैं. इनका कहना है कि तीनों ही स्टीवो के लिए काफी हैं और वह किसी और महिला को उसके जीवन में नहीं आने देंगी.

Advertisement

स्टीवो का कहना है कि वह तीनों बहनों को खुश रख रहा है. वो सोमवार को मैरी के साथ, मंगलवार को केट के साथ और बुधवार को ईव के साथ रहता है. फिर वीकेंड पर चारों साथ रहते हैं. बहनों ने खुलासा किया कि यह पहली बार है, जब तीनों एक ही आदमी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

जब भाई की शादी में Surprise देने विदेश से पहुंची बहन, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement