scorecardresearch
 

3 सेकंड में लिख डाला एक पेज? शख्स ने किया Fastest Writer होने का दावा, जानें क्या है सच

एक शख्स ने एक मंच पर आकर दुनिया के सबसे तेज राइटर होने का दावा किया. लेकिन इसके बाद जो टैलेंट वो दिखाता है उसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं और हंस- हंसकर लोटपोट भी हो जाते हैं.

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

कॉमेडियन जोश अल्फ्रेड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वह 'दुनिया के सबसे तेज राइटर' हैं. इसे साबित करने के लिए, वह अपने दोस्त को साथ लेकर आए, जिसका परिचय उन्होंने 'दुनिया में सबसे तेज बात करने वाले' के रूप में कराया. इसके बाद यह जोड़ी अपनी अनूठे टैलेंट का प्रदर्शन करती है. यहां जो हुआ उससे लोग हैरान भी हुए और हंस- हंसकर लोटपोट हो गए.

'दुनिया का सबसे तेज राइटर, सबसे तेज स्पीकर'

‘JostleWithDhiraj’ नामक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दुनिया का सबसे तेज राइटर, सबसे तेज स्पीकर." कॉमेडियन जोश अल्फ्रेड, जो इंस्टाग्राम पर @josh2funny हैंडल का उपयोग करते हैं, ने सबसे पहले इस वीडियो को शेयर किया था. 

'3 सेकंड में एक पेज लिख सकता हूं'

दरअसल, वीडियो की शुरुआत में कॉमेडियन को एक नाटक प्रस्तुत करते हुए दिखाया गया है, जहां वह एक रियलिटी शो ऑडिशन में एक पार्टिसिपेंट हैं और उनके दो दोस्त जज बने है.  जब वह मंच पर चढ़ जाता है, तो वह दावा करता है कि वह केवल तीन सेकंड में एक पेज लिख सकता है, और दुनिया का सबसे तेज लेखक होने का दावा करता है.

3 सेकंड में दोनों ने पूरा किया टास्क

Advertisement

 जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह अपने दोस्त को मंच पर शामिल होने के लिए बुलाता है, जिसके बारे में उसका दावा है कि वह दुनिया का सबसे तेज स्पीकर है. जज में से एक ने अल्फ्रेड को अपने कौशल को साबित करने की चुनौती दी. इसके बाद कॉमेडियन ने लिखना शुरू किया और उसके दोस्त ने बोलना. कमाल है कि दोनों ने तीन सेकंड में इसे खत्म कर लिया. 

क्या लिखा था कागज पर?

दोनों ने जो किया उसे देखकर कोई भी हंस पड़ेगा. दरअसल, उसने जो लिखा वह मानों कागज पर टेढ़ी मेढ़ी लाइनें थीं और समझ से परे थीं वही उसके दोस्त ने जो कहा वह भी किसी को समझ नहीं आया. वीडियो को 11 अगस्त को इंस्टाग्राम पर दोबारा पोस्ट किया गया था. तब से इसे 17.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट भी किए हैं.

'ये जादूगर भी हैं'

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ये सबसे तेज राइटर और स्पीकर ही नहीं जादूगर भी लगते हैं. एक यूजर ने लिखा इसने तो अपने दोस्त के बोलने से पहले ही लिख डाला है. वो बात और है कि समझ कुछ नहीं आया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement