दुनिया भर में टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ गई है कि अब कई बार इंसान अपने फैसले भी मशीनों पर छोड़ देता है. यानी मशीनों को यह अधिकार दे देता है कि वे उनके लिए निर्णय लें. कुछ ऐसा ही हुआ एक टेस्ला मालिक के साथ, और फिर जो हुआ, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टेस्ला कारें दुनियाभर में इसलिए मशहूर हैं, क्योंकि इनमें ऑटोपायलट मोड जैसी सुविधाएं होती हैं. ये कारें खुद ब्रेक, स्टीयरिंग और स्पीड कंट्रोल कर सकती हैं। एक टेस्ला मालिक ने इसी ऑटोपायलट मोड का फायदा उठाते हुए कार को कमांड दी कि वह उसे किसी नई जगह लेकर जाए। लेकिन कार ने उसे ऐसी जगह पहुंचा दिया कि वह खुद भी हैरान रह गया.
अमेरिका के ज़ैक जेनकिंस ने टेस्ला की फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) फीचर का परीक्षण करने के लिए कहा कि मुझे ऐसी जगह ले चलो जहाँ मैं कभी नहीं गया हूं. उम्मीद थी कि कार किसी नए रेस्तरां या घूमने-फिरने की जगह ले जाएगी, लेकिन कार सीधे एक जिम के सामने जाकर रुक गई.
देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: लाइव शो के दौरान आया भूकंप, हिली जमीन... एंकर ने ऐसे संभाला खुद को, वायरल हुआ वीडियो!
यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, "सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, भारत अगर ये कर दे तो तड़प उठेगा पाकिस्तान, खान सर ने बताया ये प्लान!
ज़ैक और उनकी पत्नी हैली इस नतीजे पर खूब हंसे. इस मजेदार पल का वीडियो हैली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार आत्मविश्वास से रास्ता तय करते हुए जिम के सामने जाकर रुकती है और कपल इस मौके पर खूब ठहाके लगाते हैं.
यह भी पढ़ें: 'पानी रोक लोगे, वैसे भी नहीं आता...' भारत के एक्शन पर पाकिस्तानियों का खुद पर 'मीम अटैक'!
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जब यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर पहुंचा, तो टेस्ला के CEO एलन मस्क ने भी इस पर हंसते हुए रिएक्ट किया.