scorecardresearch
 

आयरन मैन का मास्क पहनकर सुपरहीरो बने लेक्चरर, फोटो वायरल

नूर अहमद की तस्वीर उन्हीं के एक स्टूडेंट ने खींचकर पोस्ट कर दी. इसके बाद फोटो वायरल हो गई. 18 साल की एक छात्रा ने बताया कि लेक्चरर को ऐसा करते देखकर छात्र आश्चर्य में पड़ गए.

Advertisement
X
आयरन मैन का मास्क पहनकर सुपरहीरो बने लेक्चरर
आयरन मैन का मास्क पहनकर सुपरहीरो बने लेक्चरर

सोशल साइट पर एक ऐसे लेक्चरर की फोटो वायरल हो रही है जिन्होंने आयरन मैन का मास्क पहनकर स्टूडेंट्स के बीच सुपरहीरो बनने की कोशिश की. लेक्चरर की इस फोटो को 37 हजार बार रीट्वीट किया गया है.

एक छात्र ने उन्हें बेहद शानदार लेक्चरर बताया है जो उनकी फीलिंग को समझते हैं. असल में हुआ ये कि जब लेक्चरर ने स्टूडेंट्स की कॉपी की ग्रेडिंग देनी शुरू की तो उन्होंने मास्क पहन लिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके चेहरे का एक्सप्रेशन देखकर छात्र नर्वस न हों.

इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी मलेशिया के लेक्चरर मो. नजरिक बिन नूर अहमद की तस्वीर उन्हीं के एक स्टूडेंट ने खींचकर पोस्ट कर दी. इसके बाद फोटो वायरल हो गई. 18 साल की एक छात्रा ने बताया कि लेक्चरर को ऐसा करते देखकर छात्र आश्चर्य में पड़ गए.

Advertisement

लेकिन जब टीचर ने बताया इसके पीछे का कारण बताया तो छात्र खुश हो गए. टीचर ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि छात्र एक्सप्रेशन से आसानी से समझ लेते हैं कि उन्हें कितना मार्क किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement