scorecardresearch
 

'अरे, अंग्रेजों को ठग लिया...', इंग्लैंड क्रिकेट फैन ग्रुप ने पोस्ट की तस्वीर तो उड़ी खिल्ली

इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों के एक लोकप्रिय ग्रुप, बार्मी आर्मी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें समोसे से लदी एक ट्रे की तस्वीर थी. इसी पोस्ट पर मानों बवाल ही मच गया और भारतीय ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement
X
इंग्लैंड क्रिकेट फैन ग्रुप ने पोस्ट की तस्वीर तो उड़ी खिल्ली
इंग्लैंड क्रिकेट फैन ग्रुप ने पोस्ट की तस्वीर तो उड़ी खिल्ली

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक पोस्ट वायरल होते हैं जिसपर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन भी आते हैं. इसी तरह हाल में इंग्लैंड के एक संगठन ने जब भारत से जुड़ा एक पोस्ट किया तो उसपर कमेंट्स का अंबार लग गया.

इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों के एक लोकप्रिय ग्रुप, बार्मी आर्मी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें समोसे से लदी एक ट्रे की तस्वीर थी. 

आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसी क्या खास बात है. दरअसल खास है इसका कैप्शन जिसमें लिखा है- 2 समोसे के लिए 50 रुपये (£0.48). यानी एक समोसा 25 रुपये का बेचा जा रहा था. कैप्शन में आंखों में दिल वाला इमोजी भी बना है लेकिन लोगों के कमेंट्स कुछ और ही थे. अधिकतर लोगों ने कमेंट किया- 'महंगा है.. बहुत महंगा होता तब भी एक समोसे की कीमत 10 रुपये होती है.'

 
 
कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अंग्रेजों को नॉर्मल मार्केट रेट से काफी महंगे दाम पर समोसा बेचकर ठगा गया है.  एक यूजर ने कहा, 'आपके साथ धोखा हुआ है.' एक अन्य ने कहा, 'भाई कितना अधिक छोटा है ये समोसा और इतना महंगा.' एक ने कहा, "यहां एक समोसे के लिए अधिकतम 10 रुपये हैं." 

Advertisement

 एक सोशल मीडिया यूजर ने बार्मी आर्मी पर मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "भारतीयों ने अंग्रेजों को लूट लिया लेकिन काफी देर से. बता दें कि यह पोस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच झारखंड के रांची में चल रहे टेस्ट मैच के बीच आया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement