scorecardresearch
 

ऑनलाइन बिक रही 'इंसान की खाल' वाली जैकेट, भड़के लोग

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक विवादित जैकेट की बिक्री की जा रही है. ये दिखने में काफी डरावनी हैं. हालांकि लोग धड़ल्ले से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं. इसकी कीमत हजारों में रखी गई है. इसकी बिक्री करने वाले दुकानदार ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया. कई लोगों ने इस जैकेट पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X

ऑनलाइन मार्केट में एक विवादित जैकेट की बिक्री हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इसे देखकर लगता है कि यह 'इंसान की खाल' से बनी है. इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये रखी गई है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस जैकेट पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन जैकेट को बेचना शर्मनाक है. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुनाफे के लिए लोग इंसानियत भूल जा रहे हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस जैकेट को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा रहा है और इसे बनने में तीन हफ्ते का वक्त लगता है. इसकी बिक्री करने वाले दुकानदार ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा है कि यह कोट इस तरह से बनाए गए हैं, ताकि इन्हें देखते ही लगे कि ये इंसानी खाल से बने हैं. लेकिन असल में यह इंसान की खाल से नहीं बनाए गए.

प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'ह्यूमन स्किन जैकेट'. इसमें बताया गया है कि यह किस तरह बनाई जाती है. दुकानदार की तरफ से कहा गया कि 'जो जैकेट आपको फिट हो उसे हमारे पास भेज दें. इसे फिर इंसानी खाल जैसी दिखने वाली चीज से कवर कर दिया जाएगा. इसके बाद ये आपको डिलीवर की जाएगी.'

कहां से आया ऐसी जैकेट का आइडिया?

Advertisement

इंसान की खाल जैसी चीज से जैकेट बनाने का आइडिया 1991 की एक फिल्म से लिया गया है. जिसमें सीरियल किलर इसी तरह की जैकेट बनाता है. नकली खाल से बनी जैकेट बेचने वाले का कहना है कि इसमें एक इंटरनल और एक एक्सटर्नल पॉकेट है.

हर एक आइटम को खास 'सिलिकॉन लैटेक्स लैमिनेट' से बनाया गया है. भारी कोट में टैटू और दूसरी चीजें भी एड की जाती हैं. जैकेट का डिजाइन ऐसा है कि इसे देखकर कोई भी डर जाए. हालांकि बहुत से लोग इसे बनाने वालों की तारीफ कर रहे हैं. एक शख्स ने तो कई जैकेट ऑर्डर भी कर ली हैं.

रिवीलिंग कपड़े पहनने पर ट्रोल हुईं पलक!

Advertisement
Advertisement