scorecardresearch
 

मोबाइल में बैलेंस खत्म हो जाए तो ये ट्रिक अपनाएं...

क्या कभी आपने सोचा है कि अगर आपके मोबाइल का बैलेंस और इंटरनेट बंद हो जाए, और आपके आस पास रिचार्ज की दुकान भी नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे.  ऐसी स्थिति के लिए हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल में बैलेंस पा सकते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

क्या कभी आपने सोचा है कि अगर आपके मोबाइल का बैलेंस और इंटरनेट बंद हो जाए, और आपके आस पास रिचार्ज की दुकान भी नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे.

जाहिर सी बात है आपके फोन में बैलेंस नहीं है तो आप अपने दोस्तों या परिवार से भी रिचार्ज कराने को नहीं कह सकते. इंटरनेट की गैरमौजूदगी में ना तो आपका Paytm काम करेगा ना ही Freecharge. हम ऐसी स्थिति के लिए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिससे आप मोबाइल में बैलेंस मंगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एयरटेल देगी 15 हजार रुपये का मुफ्त डेटा


Vodafone में ऐसे लें क्रेडिट
अगर आप वोडाफोन यूज करते हैं और आपके मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया है तो आप अपने फोन से *111*10# डायल करें. इसके बाद आपको 'Chota Credit' ऑप्शन के लिए चौथा ऑप्शन सेलेक्ट करना है. अब यहां आप क्रेडिट के लिए योग्य हैं या नहीं का ऑप्शन आएगा जहां आपको '1' दबाना है.

अगर आप योग्य हैं तो आपको '0' दबाना है फिर आपको वोडाफोन 10 या 5 रुपये का बैलेंस देगा. जब आप अपना फोन रिचार्ज कराएंगे तो कंपनी आपके बैलेंस से दो रुपये ज्यादा काट लेगी. इसके लिए आपका सिम 3 महीने पुराना होना चाहिए

Airtel में ऐसे लें क्रेडिट
आपके पास एयरटेल है और आपका बैलेंस पांच रुपये से कम है, तो आप 10 रुपये का क्रेडिट ले सकते हैं. अगले रिचार्ज पर कंपनी आपके बैलेंस में से इतने पैसे वापस ले लेगी.

क्रेडिट लेने के लिए आपको *141*10# डायल करना है जिसके बाद तीन ऑप्शन आएंगे, आपको उसमें से पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसके दो या तीन मिनट के बाद आपको 10 रुपये का बैलेंस दिया जाएगा.

Aircel में ऐसे लें क्रेडिट
एयरसेल Extra Credit Service के नाम से लोन की सुविधा देती है. अगर आप एयरसेल यूज कर रहे हैं और बैलेंस नहीं है, तो आप अपने मैसेज बॉक्स में जा कर LOAN टाइप कर के उसे 55414 पर भेज दें. आप चाहें तो *414# डायल कर के भी 10 रुपये का बैलेंस ले सकते हैं. अगले रिचार्ज पर कंपनी आप के एकाउंट से 12 रुपये काट लेगी.

BSNL में ऐसे लें क्रेडिट
आप BSNL यूजर हैं तो मैसेज बॉक्स में जा कर CREDIT टाइप करें और उसे 53738 पर भेज दें. कंपनी आपको 10 रुपये का क्रेडिट देगी. अगले रिचार्ज पर आपके बैलेंस में से 11 रुपये काट लिए जाएंगे.  

Idea में ऐसे लें क्रेडिट
आपके पास अगर पांच दिन पुराना आईडिया का सिम है तो आप कम बैलेंस होने पर क्रेडिट ले सकते हैं. इसके लिए आपको *150*03# डायल करना है जिसके बाद स्क्रीन पर क्रेडिट का ऑप्शन आएगा. अगले रिचार्ज पर कंपनी आपके एकाउंट से उतने पैसे काट लेगी.

Reliance Mobile में ऐसे लें क्रेडिट
कंपनी अपने यूजर्स को 5 और 15 रुपये तक का क्रेडिट देती है. मोबाइल में कम बैलेंस होने पर आपको अपने मैसेज बॉक्स में जा कर YCR टाइप करना है और उसे 52134 पर सेंड करना है. मैसेज करने के बाद आपके स्क्रीन पर क्रेडिट लेने के ऑप्शन आएंगे जहां से आप क्रेडिट ले सकते हैं. दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की तरह यहां भी रिचार्ज करने के बाद इतने ही पैसे आपके बैलेंस से काट लिए जाएंगे.

Tata Docomo में ऐसे लें क्रेडिट
अगर आप टाटा डोकोमो यूजर हैं तो आप 4 या 10 रुपये का लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *369# डायल करना है जिसके बाद आपको कंपनी क्रेडिट देगी. आप चाहें तो मैसेज बॉक्स में LOAN टाइप कर के 369 पर भी भेज के क्रेडिट मंगा सकते हैं. हालांकि क्रेडिट लेने के लिए आपका सिम कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए.

Telenor में ऐसे लें क्रेडिट
अगर आप टेलीनॉर यूजर हैं तो आप कम बैलेंस होने पर अपने मोबाइल से *0# डायल कर के 10 रुपये का लोन ले सकते हैं. कंपनी अगले रिचार्ज पर लोन लिए हुए बैलेंस से 2 रुपये ज्यादा काट लेगी.

गौरतलब है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां क्रेडिट तभी देतीं हैं जब आपके पिछले क्रेडिट के पैसे क्लियर हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपने एक बार क्रेडिट ले लिया है तो जबतक उसके पैसे नहीं कटेंगे तबतक आप क्रेडिट नहीं ले सकेंगे.

Advertisement
Advertisement