scorecardresearch
 

शख्स ने ‘Gulabi Sharara’ ट्रेंड पर ऐसा क्या बनाया, 35 मिलियन लोगों ने देखा VIDEO

Gulabi sharara trend: आर्टिस्ट ने वायरल ट्रेंड पर फ्लिप बुक बनाई है. जिसमें महिला की डांस करते हुए ड्राइंग हैं. इन्हें फ्लिप करने पर ऐसा लगता है कि वो असल में डांस कर रही है. बैकग्राउंड में गुलाबी शरारा गाना प्ले होता है.

Advertisement
X
शख्स ने वायरल ट्रेंड पर फ्लिप बुक बनाई (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
शख्स ने वायरल ट्रेंड पर फ्लिप बुक बनाई (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर इस वक्त 'गुलाबी शरारा' गानी काफी ट्रेंड में है. इसे सिंगर इंदर आर्या ने गाया है. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर अनगिनत रील्स बन चुकी हैं. अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं, तो अभी तक गाना आपको भी रट गया होगा. इस बीच अमित नाम के एक आर्टिस्ट ने फ्लिप बुक बनाई है.

जिसमें महिला की डांस करते हुए ड्राइंग हैं. इन्हें एक साथ रखने पर जब फ्लिप किया जाता है, तो ऐसा लगता है कि वो असल में डांस कर रही है. बैकग्राउंड में गुलाबी शरारा गाना प्ले होता है. इस वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

शख्स का आर्टवर्क लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कुमाऊंनी गाना 'गुलाबी शरारा' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और इसी से 'ठुमक ठुमक' ट्रेंड भी काफी चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने के एक खास हिस्से पर सिग्नेचर डांस मूव्स दिखाने वाले लोगों की बाढ़ आ गई है.

वहीं अमित नाम के इस कलाकार को फ्लिप बुक बनाने के लिए 155 फ्रेम बनाने पड़े हैं. उन्होंने कागज की शीट पर साड़ी पहने एक महिला की ड्राइंग बनाई है. उन्होंने बताया कि इसे बनाने में 11 दिन से अधिक का समय लगा.

Advertisement

7 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 35 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. पोस्ट के कमेंट में लिखा है, 'मैंने अभी तक इंस्टाग्राम पर जितने भी गाने देखे, ये उनमें अब तक का सबसे अच्छा गाना है.'

एक्टर, सिंगर और ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता सुशांत दिवगीकर ने लिखा, 'आपको खूब खुशियां मिलें. ये बहुत शानदार है, सलाम.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वह मुझसे बेहतर डांस कर रही है.'

इससे पहले इस गाने पर डांस करते हुए एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ था. उनके स्टूडेंट भी साथ में डांस कर रहे थे. इंदर आर्य द्वारा गाया गया गाना 'गुलाबी शरारा' इस साल की शुरुआत में अगस्त में रिलीज हुआ था. राकेश जोशी और नीरू बोरा के इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 30 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement