scorecardresearch
 

डॉली चाय वाला को छोड़ नहीं रहीं 'गोरी मैम', सेल्फी के लिए लगी कतार, Video Viral

डॉली चाय वाला सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉली चायवाले की बदली हुई ज़िंदगी की झलक दिखाई दे रही है. इस वीडियो को खुद डॉली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
डॉली चाय वाले एक और वीडियो हुआ वायरल (Image Credit-dolly_ki_tapri_nagpur)
डॉली चाय वाले एक और वीडियो हुआ वायरल (Image Credit-dolly_ki_tapri_nagpur)

कहते हैं, किस्मत कब किसे कहां ले जाए, कोई नहीं जानता. नागपुर की गलियों में एक छोटी सी चाय की टपरी लगाने वाला शख्स आज इंटरनेट सनसनी बन चुका है. बात हो रही है डॉली चायवाले यानी सुनील पाटिल की जिनकी चाय की ख़ास स्टाइल और फ्लेवर ने सीधे दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक को दीवाना बना दिया.

हुआ यूं कि डॉली की स्टाइल में बनाई गई चाय ने इतने बड़े बिज़नेस टायकून को इतना लुभा लिया कि उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसकी तारीफ कर दी. फिर क्या था देखते ही देखते डॉली की किस्मत बदल गई.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉली चायवाले की बदली हुई जिंदगी की झलक दिखाई दे रही है. इस वीडियो को खुद डॉली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

देखें वायरल वीडियो

डॉली की बदली जिंदगी

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली दुबई की ऊँची-ऊँची इमारतों के बीच खड़े हैं, जो देखने में बुर्ज खलीफा के आसपास का इलाका लगता है. उनके आसपास कई लड़कियां जमा हैं, जो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिख रही हैं. इस नजारे को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे डॉली अब किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब डॉली की लग्जरी लाइफ का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर ऐसी झलकियां दिखाते रहे हैं. कभी वह प्राइवेट जेट में सफर करते नजर आते हैं, तो कभी दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर से मुलाकात करते दिखाई देते हैं.

'मेहनत करने से कुछ नहीं होता'

डॉली का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट की होड़ लग गई. किसी ने कहा कि असली मजे तो डॉली के ही हैं. वहीं किसी का कहना था कि अब हमारी डिग्रियों का क्या होगा. वहीं किसी ने कहा भाई ने साबित कर दिया कि मेहनत करने से कुछ नहीं होता है, अगर किस्मत में है सबकुछ झक मार कर मिलता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement