scorecardresearch
 

अहमदाबाद में चचेरे भाई-बहन ने 'अनजाने' में कर ली शादी

अहमदाबाद के एक महिला पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी उस वक्त चौंक गए, जब एक महिला ने वहां आकर गलती से अपने ही कजिन से शादी कर लेने की बात कही.

Advertisement
X
'अनजाने' में कर ली शादी
'अनजाने' में कर ली शादी

अहमदाबाद के एक महिला पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी उस वक्त चौंक गए जब एक महिला ने वहां आकर गलती से अपने ही कजिन से शादी कर लेने की बात कही.

गलती से कल ली कजिन से शादी
दरअसल महिला ने गलती से हुई इस शादी के बाद अपने पति(कजिन) से तलाक के लिए थाने में संपर्क किया था लेकिन पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी युवक से संपर्क नहीं हो पाया. सूत्र बताते हैं कि अम्बावाड़ी की रहने वाली आस्ता(बदला नाम) इस साल की शुरुआत में एक शादी के दौरान वस्त्राल के रहने वाले कुमार (बदला नाम) के संपर्क में आई थी. दोनों ने कुछ महीनों की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया.

घरवालों से बिना बताए की शादी
चूंकि आस्था के घरवाले उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे इसलिए उसने परिवार को बिना बताए आशीष से शादी कर ली. सूत्र ने बताया, 'इन दोनों ने अपने परिवार को बिना बताए शादी कर ली. दोनों ने सोचा कि सेटल होने के बाद ही परिवार को बताना उचित रहेगा. इसी बीच एक पारिवारिक समारोह में आस्था और आशीष की टक्कर हो गई तब अपने रिश्ते (भाई-बहन होने) का पता चला. इसके बाद आशीष ने उससे सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला किया.' अब उनका कहना है कि चूंकि वो शादी तो कर ही चुके हैं लेकिन साथ रह नहीं सकते. अब ऐसे में वो किसी सौहार्दपूर्ण समाधान की तलाश में थाने पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement