scorecardresearch
 

जिंदा आदमी को दफनाने की तैयारी कर रहा था परिवार, वीडियो देख रो पड़े लोग

एक व्यक्ति बीते साल कैंसर से पीड़ित हो गया था. उनका अभी इलाज चल रहा है. कीमोथेरेपी के दो राउंड होने के बाद हालत स्थिर है, लेकिन उनका परिवार उनके जीवित रहते हुए उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गया. परिवार के लोग उनके सामने ही चर्चा करने लगे कि मौत के बाद शव का क्या किया जाए.

Advertisement
X
बुजुर्ग के सामने परिवार ने की अंतिम संस्कार की चर्चा (तस्वीर- सोशल मीडिया)
बुजुर्ग के सामने परिवार ने की अंतिम संस्कार की चर्चा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

आज के दौर में कई ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिससे लगता है कि लोगों के भीतर भावनाओं की कमी हो गई है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे. वीडियो में एक परिवार को बातचीत करते देखा गया, जो घर के बुजुर्ग सदस्य को दफनाने के बारे में बात कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये बुजुर्ग जीवित थे और वहीं बैठकर बातचीत सुन रहे थे.

मामला चीन के अनहुई प्रांत का है. वीडियो को सोशल मीडिया पर बुजुर्ग शख्स की पोती ने शेयर किया है. उसने कहा है कि उसके दादाजी को बीते साल लिंफोमा कैंसर हो गया था लेकिन कीमोथेरेपी के दो राउंड होने के बाद उनकी हालत स्थिर है. बावजूद इसके पूरा परिवार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करने के लिए एकत्रित हुआ. इन्होंने चर्चा की कि कब्रिस्तान किस स्थान पर चुना जाए. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि बुजुर्ग उस वक्त वहीं कमरे में बैठा हुआ था, जब उनकी पत्नी और दो बेटे चर्चा कर रहे थे कि मौत के बाद उनके शरीर का क्या किया जाए.
 
सोशल मीडिया पर हैरान हुए लोग

वह सिर नीचे की तरफ झुकाकर बैठे हुए थे और हाथ में टिशू पेपर पकड़ा हुआ था. पोती का कहना है कि उसके दादाजी ठीक से सुन नहीं सकते हैं. इस चर्चा के दौरान उन्होंने अपने कानों वाली मशीन नहीं पहनी हुई थी. पोती का कहना है कि उसे इस बात की खुशी है कि उसके दादाजी ने शायद ये बातचीत नहीं सुनी. साथ ही उसे उम्मीद है कि वह कैंसर से जल्द ठीक हो जाएंगे. इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल दिया है. कई लोगों ने लिखा कि उन्हें वीडियो देखकर रोना आ गया.

Advertisement

एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'क्या ये लोग उस वक्त बात कर रहे हैं, जब ग्रैंडपा वाकई में जीवित हैं?' एक अन्य शख्स ने कहा, 'कम सुनाई देने का ये मतलब नहीं है कि वो कुछ सुन नहीं सकते. मुझे लगता है कि वह सुन और महसूस कर सकते हैं. वह कितने दुखी होंगे.' तीसरे व्यक्ति ने कहा, 'वह एक बच्चे की तरह दिख रहे हैं, जिसने अनजाने में कुछ गलत किया है.' चौथे यूजर ने कहा, 'हे भगवान, मेरा दिल टूट गया है. मुझे उम्मीद है कि दादाजी लंबे समय तक जीवित रहेंगे.'

Viral Video: साइकिल पर बुजुर्ग शख्स ने किया स्टंट, देखें

Advertisement
Advertisement