scorecardresearch
 

पार्टी में ब्लैक रिंग पहनी तो लड़कियां पास आने लगेंगी! क्रूज वर्कर ने बताया- आखिर ऐसा क्यों होता है?

क्रूज पर होने वाली पार्टियों और इससे यात्रा करने लोगों के लिए एक पूर्व क्रूज वर्कर ने अजीब सलाह दी. उन्होंने बताया कि शिप पर ब्लैक कलर की रिंग पहनने का कुछ और ही मतलब हो सकता है.

Advertisement
X
क्रूज पर होने वाली पार्टियों में काली अंगूठी पहनने का क्या होता है मतलब (फोटो - Pexels)
क्रूज पर होने वाली पार्टियों में काली अंगूठी पहनने का क्या होता है मतलब (फोटो - Pexels)

खुद को फैशनेबल और ट्रेंडी लुक देने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोग अपनी ड्रेस से मैच करते हुए ब्लैक रिंग भी पहन लेते हैं. वैसे आमतौर पर इसे पहनने के पीछे कोई वजह नहीं होती, लेकिन, कभी-कभी कुछ लोग विशेष इशारा देने के लिए भी इसे पहननते हैं.  

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक पूर्व क्रूज शिप कर्मचारी ने जहाज पर काली अंगूठी पहनने के पीछे छिपे अर्थ का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अगर आप इसे पहनकर शिप जाते हैं या क्रूज पर होने वाली पार्टियों में शिरकत करते हैं तो हो आपसे कुछ अनजान लड़कियां और लड़के संपर्क करना शुरू कर देंगे. 

इस चीज को लेकर इशारा है ब्लैक रिंग
पूर्व क्रूज कर्मचारी ने बताया कि जहाज पर यात्रियों द्वारा पहने जाने वाले काले रिंग स्विंगर्स के लिए एक इशारा होता है. स्विंगर्स यानी वैसे लोग जो अपने पार्टनर की अदला-बदली करते हैं या किसी और कपल के साथ शामिल होना चाहते हैं. 

पूर्व क्रूज कर्मी ने बताया काली अंगूठी पहनने का गुप्त मतलब
बर्मिंघम की 28 वर्षीय लुसी साउथर्टन ने एक दशक तक क्रूज जहाजों पर काम किया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में ये चौंकाने वाली वजह की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि काले रिंग और अनानास थीम वाले आभूषण अक्सर स्विंगर के रूप में खुद को दर्शाने के लिए पहने जाते हैं. 

Advertisement

स्विंगर्स होने की निशानी होती है ब्लैक रिंग 
उन्होंने बताया कि यह क्रूज लाइनों द्वारा उपयोग किया जाने वाला आधिकारिक कोड नहीं है, बल्कि यह स्विंगिंग समुदाय के भीतर एक गुप्त संकेत हैं. लूसी ने बताया कि कैसे एक स्पा में काम करते समय उन्हें इस छिपे हुए अर्थ का पता चला. उन्होंने बताया कि जब एक कपल वहां पहुंचे तो हमारी एक साथी क्रू सदस्य ने देखा कि दोनों ने मैचिंग चांदी के अनानास बने हुए लॉकेट पहने हुए थे. 

ब्लैक रिंग के अलावा स्विंगर्स के और भी कई संकेत 
पूर्व क्रूज ने बताया कि उसने कपल के 'प्यारे' मैचिंग आभूषणों की प्रशंसा की थी और उत्सुकता से पूछा था कि अनानास किस चीज का प्रतीक है.  इस पर दम्पति हंसने लगे और फिर बोले, 'देखिए, हम स्विंगर्स हैं, इसी से लोग हमें स्विंगर्स के रूप में पहचान सकते हैं. फिर उन्होंने बताया कि अनानस के शेप वाले आभूषण या  ब्लैग अंगूठी पहनना या अपने होटल के कमरे पर इसे लगाना स्विंगर्स होने की निशानी है. '

दाहिने हाथ में पहनना साधारण फैशन  
हालांकि, लूसी ने बताया कि काली अंगूठी हमेशा यह संकेत नहीं देती कि पहनने वाला व्यक्ति स्विंगर है. उन्होंने बताया कि जब इसे दाहिने हाथ पर पहना जाता है, तो यह एक साधारण फैशन विकल्प हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पोर्टा-पॉटी पार्टी... दुबई के रईसों का ऐसा जश्न, जिसके बारे में जानकर घिन्न आ जाएगी 

वीडियो में, लूसी ने कहा कि गुप्त शब्दावली और छिपे अर्थों के बारे में के साथ बातचीत करने के बाद, उन्हें जल्दी ही अन्य विचित्र तरीकों के बारे में पता चला, जिनसे स्विंगर्स क्रूज जहाजों पर अपनी स्थिति के बारे में बताते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement