ऑनलाइन और फोन कॉल स्कैम इतने आम हो गए हैं कि लोग इसको लेकर अलर्ट रहते हैं. इसके लिए काफी जागरुकता अभियान भी चलाए जाते हैं ताकि लोग किसी ऑनलाइन फ्रॉड में फंसकर अपने पैसे न गंवा दें. कई बार लॉटरी के नाम पर फोन कॉल कर लोगों से उनके बैंक डीटेल मांगे जाते हैं. ऐसे में वे घबराकर फोन काट देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल में बेंगलुरु के अरुण कुमार वटाके ने किया. लेकिन इसी कॉल ने उनकी किस्मत भी चमका दी. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला...
लॉटरी वाला कॉल काटा और नंबर कर दिया ब्लॉक
कुमार को एक फोन आया कि आपने लॉटरी में 20 मिलीयन दिरहम (लगभग 44.5 करोड़) रुपये जीत लिए हैं. कुमार को लगा कि कोई फ्रॉड उन्हें फोन कर रहा है और उन्होंने तुरंत फोन काट दिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तो उस फोन नंबर को भी ब्लॉक कर दिया.
44 करोड़ रुपये गंवा देता शख्स
इस भूल के चलते कुमार के हाथ ही इतनी बड़ी लॉटरी यूं ही निकल जाती अगर लॉटरी कंपनी ने उन्हें दूसरे नंबरों से फोन कर समझाया न होता कि वह कोई फ्रॉड या प्रैंक कॉलर नहीं है. कुमार ने सचमुच लॉटरी जीती थी. अगर कुमार ने एक दो बार और इस कॉल को इग्नोर किया तो शायद ये उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती होती और वे 44 करोड़ रुपये गंवा देते.
'जिंदगी में दूसरी बार ही खरीदी थी लॉटरी'
कुमार ने बताया कि "बिग टिकट से कॉल आया तो मुझे लगा ये फेक कॉल है.मैंने फोन काटा और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया.थोड़ी देर बाद, मुझे दूसरे नंबर से कॉल आया.तब यकीन हुआ कि मैंने सीरीज 250 बिग टिकट लाइव ड्रा में 44 करोड़ जीते थे. कुमार ने 22 मार्च को ऑनलाइन बिग टिकट रैफल टिकट खरीदे थे.उन्होंने अपनी जिंदगी में दूसरी बार लॉटरी टिकट खरीदा था.
कुमार ने बताया कि मैंने जो टिकट ली वह दो के साथ एक मुफ्त थी और जिस टिकट पर मुझे जीत मिली वह फ्री मिली तीसरी टिकट ही थी.कुमार ने कहा- मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा था कि मैंने पहला ईनाम जीता है.
लॉटरी के नाम पर स्कैमर्स का जाल
हालांकि देश और दुनिया में लॉटरी के नाम पर साइबर ठगी आम हो गई है. लॉटरी के फर्जी कॉल को अकसर कुछ लोग सही मान लेते हैं और स्कैमर की जाल में फंस जाते हैं. स्कैमर्स आपसे लॉटरी की पूरी राशि भेजने से पहले टैक्स या दूसरी चीजों की बात कह कर पैसों की डिमांड करते हैं. लालच की वजह से कई लोग इसे पे भी कर देते है. आपको ऐसे स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. इसको लेकर कई यूजर ट्विटर पर भी पोस्ट कर चुके हैं. इस तरह के कॉल या मैसेज करने वालों को अपनी पर्सनल जानकारी ना दें. इसका गलत इस्तेमाल वो कर सकते हैं. इसको लेकर पहले भी फैक्ट चेक किए जा चुके हैं.
कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से
आप सावधान रह कर ऐसे फ्रॉड से बचे सकते हैं. आप किसी भी गिफ्ट या लॉटरी लगने वाले मैसेज पर रिप्लाई ना करें. किसी अनजान कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. ईमेल या मैसेज में मिले अनजान लिंक से भी सावधान रहें. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्कैमर्स भी भारतीय यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं. इस वजह से आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है.