scorecardresearch
 

Bangkok का पूरा नाम नहीं बोल पाएंगे आप, नाम नहीं कविता है, Guinness book में मिली है जगह

Bangkok अपने क्यूजीन, पार्टी और प्राकृतिक खूबसूरती के चलते दुनियाभर में प्रसिद्ध है लेकिन कम ही लोग बैंकॉक का असली और पूरा नाम जानते हैं. इसका असली नाम किसी कविता जैसा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

काफी हैपनिंग मानी जाने वाली थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक हमेशा से ही पर्यटकों के लिए खास रहा है. यहां पर घूमने के लिए देश विदेश से लाखों लोग आते हैं. 

हालांकि, शहर अपने क्यूजीन, पार्टी और प्राकृतिक खूबसूरती के चलते दुनियाभर में प्रसिद्ध है लेकिन कम ही लोग बैंकॉक का असली और पूरा नाम जानते हैं. बैंकॉक का पूरा नाम इतना लंबा है कि ये दुनिया के सबसे लंबे शहर का नाम होने का का दावा करता है. हाल में वायरल वीडियो के चलते ये चर्चा में आया. यह केवल अक्षरों की कोई सीरीज नहीं बल्कि किसी कविता जैसा है.

यहां जान लीजिए कि बैंकॉक का पूरा नाम  "Krung Thep Mahanakhon Amon Rattanakosin Mahinthara Ayuthaya Mahadilok Phop Noppharat Ratchathani Burirom Udomratchaniwet Mahasathan Amon Piman Awatan Sathit Sakkathattiya Witsanukam Prasit" हैं. इसका मतलब है- "फरिश्तों का शहर, अमर लोगों का महान शहर, नौ रत्नों का शानदार शहर, राजा की सीट, शाही महलों का शहर, देवताओं के अवतार का घर, इंद्र के आदेश पर विश्वकर्मन द्वारा बनाया गया."

Advertisement

हालांकि, अधिकतर थाई लोग इसे शॉर्ट में "क्रुंग थेप महा नखोन" कहते हैं लेकिन इसका पूरा नाम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. हालिया वायरल वीडियो में पर्यटकों से भरी चलती बस में एक टूर गाइड उन्हें शहर का पूरा नाम बताती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी हैरान रह गए क्योंकि ये बहुत कम लोगों का पता था.  वीडियो को वॉवी जेन डेमरे ने इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा है, "बैंकॉक का पूरा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा जगह के सबसे लंबे नाम के रूप में मान्यता प्राप्त है."
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement