शादीशुदा जोड़ों या गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड में अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी के मामले खुलते हैं. ऐसे में धोखा खाए दूसरे साथी या तो रोना धोना करते हैं या फिर बदला लेना चाहते हैं. इस बदले में लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखतें हैं या फिर उसके दोस्तों में उसके सीक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं. लेकिन एक शख्स ने तो बेवफाई से चिढ़कर एक्स गर्लफ्रेंड से ऐसा बदला लिया कि सारी हदें ही पार कर दीं.
दो लड़कों के साथ अफेयर का आरोप
चीन में पुलिस ने एक लड़की की कंपनी के बाहर कुछ बैनर लगाने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है. ये बैनर लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड ने उसे उसके कलीग्स के सामने जलील करने के लिए लगाए थे.
इसमें लड़की पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि वह एक साथ दो लड़कों के साथ अफेयर में थी.
मध्य चीन के हुबेई प्रांत के झेंग नाम के आरोपी बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद अपने रिश्ते को बचाने के लिए कई कोशिशें की और जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने लड़की से बदला लेने का फैसला किया.
ऑनलाइन ऑर्डर किया बैनर और फिर...
झेंग ने एक बैनर ऑनलाइन ऑर्डर किया और फिर, अपने दोस्त यान की मदद से बड़े- बड़े शब्दों में उसपर लड़की के लिए गलत बातें लिखकर उसे उसके दफ्तर के ठीक बाहर लगा दिया.
ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख पाएं इसके लिए उसने इसे हाई ट्रैफिक वाली सड़कों के किनारे पर भी लगाया.
इसकी तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गईं. मामला तब सामने आया जब 18 दिसंबर की सुबह पुलिस को इस बैनर की सूचना दी गई.
'फ्रस्टेटेड है और कुछ भी कर रहा है'
अधिकारियों ने तुरंत पहुंचकर इसे हटा दिया और झेंग और यान को गिरफ्तार कर लिया. झेंग और यान को क्रमशः 10 और 8 दिनों के लिए गिरफ्तार किया गयाॉ। द पेपर में रिपोर्ट की गई इस घटना ने रिश्तों के बारे में ऑनलाइन चर्चा गरमा गई है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई बैनर की तस्वीरों पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- इस शख्स की हरकत से साफ है कि रिश्ता तोड़ा जाने के बाद से ये फ्रस्टेटेड है और कुछ भी कर रहा है. एक अन्य ने लिखा- रिश्ता टूटने का मतलब ये नहीं कि एक दूसरे को जलील किया जाए.