1. एंटनी बनेंगे नंबर-2
प्रणब मुखर्जी के इस्तीफ़े के बाद सरकार में नंबर दो की पोज़ीशन रक्षामंत्री एके एंटनी को मिल सकती है. इसके संकेत कैबिनेट की बैठक में मिले जब एंटनी की कुर्सी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ठीक बगल में लगाई गई. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. ये बात तभी साफ हो पाएगी जब प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी में एंटनी कैबिनेट की बैठक की अगुवाई करेंगे.
2. बाल ठाकरे से मिलेंगे प्रणब दा
यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की शुक्रवार को शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे से मिलने की उम्मीद है.
3. नक्सल विरोधी अभियान पर बातचीत
नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर गृह मंत्रालय विभिन्न राज्यों से बात करेगा. बीतचीत का मुद्दा अधिकत्तम सुरक्षा और आम लोगों को कम से कम नुकसान हो.
4. पी चिदम्बरम की मुख्यमंत्रियों से बैठक
गृह मंत्री पी चिदम्बरम उत्तरी क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर क्षेत्रीय सहयोग और विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए बात करेंगे.
5. प्रणब का समर्थन कर सकते हैं जेएमएम और आजसू
झारखंड में जेएमएम और एजेएसयू की ओर से भी प्रणब मुखर्जी को समर्थन के संकेत मिल रहे हैं. अपने लिए समर्थन जुटाने की मुहिम में निकले प्रणब मुखर्जी गरुवार को रांची जाकर शिबू सोरेन, सुदेश महतो और बाबूलाल मरांडी से मिले. शिबू सोरेन और सुदेश महतो ने समर्थन के बारे में सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन दोनों ने प्रणब को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार बताया.