आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी का बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार से आंध्रप्रदेश की राजधानी में दर्ज करना शुरू करेगा.
दिल्ली और हैदराबाद से ईडी के जांचकर्ताओं का संयुक्त दल जगन के बयान दर्ज करेगा. उनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंडरिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है. हैदराबाद सीबीआई की विशेष अदालत ने हाल में एजेंसी को कडप्पा के सांसद से पूछताछ की इजाजत दी थी, जिन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया गया था. उन पर संदेह है कि उनकी कंपनियों में विदेशी धन लगा है.
ईडी को उनसे 21 जुलाई तक पूछताछ की इजाजत दी गई है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी सीबीआई प्राथमिकी के आधार पर उनसे पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि जगन के वकीलों की उपस्थिति में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पूछताछ और बयान दर्ज किए जाएंगे.
ईडी ने अदालत में कहा है कि जगती प्रकाशन के प्रतिनिधि के तौर पर धन शोधन मामले के आरोपों में वह उनसे पूछताछ करना चाहता है.
जगन ने सीबीआई की अदालत में एक जवाबी हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि कंपनी ने अपने सचिव सीपीएन कार्तिक को सभी जांच एवं वैधानिक कार्यवाहियों में उपस्थित होने के लिए नियुक्त किया है और इसलिए उन्हें पूछताछ से छूट दी जाए.