scorecardresearch
 

...जब सैफ ने करीना को कहा था 'Thank you beta'!

16 अक्टूबर को जब सैफ अली खान ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की तो सोशल मीडिया की दुनिया में एक वर्ग ऐसा भी था जो कि उन्हें बधाई देने की बजाय उनका मजाक बना रहा था.

Advertisement
X

16 अक्टूबर को जब सैफ अली खान ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की तो सोशल मीडिया की दुनिया में एक वर्ग ऐसा भी था जो कि उन्हें बधाई देने की बजाय उनका मजाक बना रहा था.

16 अक्टूबर को एक संदेश तेजी के साथ फैला. इस संदेश में लिखा था कि जब 1991 में सैफ अली खान की शादी अमृता सिंह से हो रही थी, तो उस वक्त उन्हें बधाई देने के लिए करीना कपूर भी शादी में आईं थी. उस वक्त करीना 11 साल की थीं. बधाई के जवाब में सैफ ने करीना को कहा था... 'थैंक्यू बेटा'.

सोशल मीडिया पर ये जोक इतनी तेजी के साथ फैला कि कुछ जानी-मानी हस्तियां भी इस जोक पर चुटकी लेने से नहीं चूकीं. स्तंभकार सुहेल सेठ ने ट्विट किया, 'अगर आपकी शादी में कोई लड़की आपको बधाई दे तो उसे बेटा कभी मत कहो'.

Advertisement

शादी वाले दिन फेसबुक और ट्विटर पर फैले इन जोक्स में शाहिद कपूर को भी लपेटे में ले लिया. शाहिद कपूर को लेकर बनाए गए जोक में कहा जा रहा था कि 'शाहिद कपूर चाहें तो सैफ की 19 साल की बेटी से शादी करके अपना बदला ले सकते हैं.'

एक जोक था कि 'सेकेंड हैंड जवानी वेड्स हलकट जवानी'.

स्वर्गिय मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे 42 वर्षीय सैफ ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता उनसे 12 साल बड़ी थीं. 2007 में दोनों में तलाक हो गया.

Advertisement
Advertisement