scorecardresearch
 

06 जुलाई 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.30 PM: रविवार से एयरपोर्ट मेट्रो सेवा अनिश्चित काल तक के लिए बंद. DMRC  ने खबर की पुष्टि की. वित्तीय और तकनीकी वजह से किया फैसला.
10.05 PM: रविवार से एयरपोर्ट मेट्रो बंद रहेगा. सूत्रों के हवाले से खबर. बंद होने की वजह साफ नहीं.
08.50 PM: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी महंगी होगी, 2.90 रुपये प्रति किलो महंगी.  नई दरें आज रात से लागू होंगी.
08.40 PM:  धोनी एक बेहतरीन कप्तान हैं: वीरेंद्र सहवाग
07.23 PM: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में करंट लगने से बच्चे की मौत.
07.10 PM: दिल्लीः बारिश की वजह से कई जगह लगा जाम. बारिश की वजह से मेट्रो में देरी.
06.02 PM: उत्तर प्रदेशः 6 जिलों का नाम नहीं बदला जाएगा
06.00 PM: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, शाम 6 बजे ही अंधेरा
04.17 PM:  पूर्वी दिल्ली में बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को गोली मारी. घायल लड़के को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली के फर्श विहार की घटना. लूटपाट के लिए घर में घुसे थे बदमाश. 
04.15 PM: पूर्वी दिल्ली में बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को गोली मारी
04.10 PM: सरकार में भ्रष्टाचार दुर्भाग्यपूर्णः बाबा रामदेव
02.45 PM: आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी को जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ की इजाजत मिल गई है. सीबीआई स्‍पेशल कोर्ट ने इजाजत दे दी है.
01.26 PM: सुप्रीम कोर्ट ने प्रणब मुखर्जी के खिलाफ PIL खारिज की.
12.53 PM: मायावती को राहत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के महासचिव मोहन सिंह ने कहा‍ कि सुप्रीम कोर्ट को फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्‍होंने सवाल खड़े किए कि आखिर मायावती की 20 करोड़ की संपत्ति 120 करोड़ कैसे हो गई.
12.02 PM: मायावती ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्‍वागत.
11.23 AM: BSP ने कहा, हमें 9 साल बाद न्‍याय मिला.
10.58 AM: मायावती के खिलाफ केस खारिज होने पर बीएसपी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है.
10.46 AM: आय से अधिक संपत्ति मामले में मायावती को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत.
10.44 AM: मोंटेक‍ सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि सरकार का लक्ष्‍य गरीबी घटाना है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि जीडीपी 6.5 से लेकर 7 फीसदी के बीच रह सकता है.
10.26 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति का मुकदमा चलेगा या नहीं, इस पर देश की सबसे बड़ी अदालत आज फैसला करेगी.
09.48 AM: जम्‍मू-कश्‍मीर: हंदवाड़ा में मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया. मुठभेड़ में सेना के 3 और पुलिस का 1 जवान घायल.
09.43 AM: यूपी के मुरादनगर में युवक की हत्‍या, सुरेश रैना का दोस्‍त था मृतक.
09.14 AM: मुंबई में दोपहर 2 बजे हाई टाइड की आशंका, 4.7 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
09.06 AM: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में शुक्रवार सुबह को प्री-मानसून बारिश हुई है.
09.02 AM: दिल्‍ली में 8 जुलाई तक आएगा मानसून: मौसम विभाग.
08.04 AM: दिल्‍ली-एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
08.02 AM: दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद में हुई बारिश, तापमान में गिरावट.
07.45 AM: मेरठ के कंकड़खेड़ा में ट्रक से टकराई कांवडि़यों की बस, 3 कांवडि़यों की मौत.

Advertisement
Advertisement